*राष्ट्रीय संत राधे राधे बाबूजी द्वारा बरका धाम अवार्ड 2022 का मुम्बई में भव्य आयोजन*
बरका धाम के संस्थापक राधे राधे बाबू जी महाराज द्वारा मुम्बई में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संत राधे राधे बाबूजी द्वारा बरका धाम अवार्ड 2022 का आयोजन 17 नवम्बर की शाम को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित मेयर हॉल में भव्य रूप से किया गया जहां राधे राधे बाबूजी महाराज ने खुद अपने हाथों से सभी अवार्डी को ट्रॉफी दी और अपना आशीर्वाद दिया। “सस्ता घर” प्रस्तुत राष्ट्रीय संत राधे राधे बाबूजी द्वारा बरका धाम अवार्ड “सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड” के सहयोग से किया गया। इस प्रोग्राम के आयोजन में नरेंद्र शर्मा (एडिटर इन चीफ सिनेमा आजतक मैगजीन और एस्ट्रोलॉजर) का विशेष सहयोग रहा।
यहां कॉमेडियन सुनील पाल ने भी महाराज जी से ट्रॉफी ली और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राधे राधे बाबूजी का आशीर्वाद हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सुनील पाल ने यहां स्टेज पर अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया।
इस फंक्शन में कई पत्रकारों को भी सम्मान से नवाजा गया।
राधे राधे बाबूजी ने कहा है कि प्रभु की कृपा से ही आनंद का एहसास होता है। गुरु के सानिध्य में रहकर ही आध्यात्मिक विकास संभव है।
अवार्ड कल्पना सैनी, महक चौधरी , जादूगर सी पी यादव, रोनी, वत्स , तृष्णा मंडल , रमेश गोयल, अरुण बक्शी डायरेक्टर आदर्श जैन डी, अन त्रिपाठी प्रोड्यूसर एक्टर आदित्य मोहन ने भी गुरु जी से अवार्ड प्रदान किया प्रोग्राम का आयोजन सिनेमा आजतक के संपादक नरेंद्र शर्मा ने किया