August 30, 2025
News MBR
गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर से श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब तक ऐतिहासिक नगर कीर्तन -डॉ एमपी सिंह
Breaking News Delhi Haryana India Latest News Punjab Uttar Pradesh

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर से श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब तक ऐतिहासिक नगर कीर्तन -डॉ एमपी सिंह

देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एम पी सिंह ने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने ग्वालियर के किले से 52 हिंदू राजपूत राजाओं को 400 साल पहले मुगल बादशाह जहांगीर की कैद से रिहा कराया था रिहा कराने के बाद जब गुरुजी अमृतसर साहिब में पहुंचे तो सिक्कों ने अकाल पुरख का शुक्रिया किया और देसी घी के दीए जलाकर खुशी प्रकट की उस समय से सिखों में दीपावली का त्यौहार बंदी छोड़ दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया जाता है

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि ग्वालियर के किले पर गुरु साहेब की कृपा से और संगत के सहयोग से बाबा उत्तम सिंह जी कार सेवा खडूर साहेब वालों ने 1968 ईस्वी में संगत के कहने पर प्रारंभ की थी जो आज के समय केंद्रीय भारत की सिख संगत का अहम केंद्र है इस साल भी अकाल तख्त साहिब जी के आदेशों के अनुसार 400 साल बंदी छोड़ दिवस शताब्दी गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर में चार पांच और 6 अक्टूबर को संपूर्ण खालसा पंथ द्वारा बहुत उच्च स्तर और उत्साह के साथ मनाया गया और 23 अक्टूबर को इस शताब्दी को समर्पित शुभकामनाओं और मंगल कामनाओं का प्रतीक नगर कीर्तन गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर मध्य प्रदेश से आरंभ हुआ

यह नगर कीर्तन आगरा फरीदाबाद दिल्ली करनाल फतेहगढ़ साहिब लुधियाना और करतारपुर जालंधर आदि शहरों में पड़ाव करता हुआ 3 नवंबर शाम को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेगा जिसके तहत 28 अक्टूबर को सेक्टर 15 के गुरुद्वारे में सभी के रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई और 29 अक्टूबर की सुबह बड़े ही मान सम्मान के साथ सिख संगत को रवाना किया गया जिसकी जलपान की व्यवस्था सेक्टर 16 गुरुद्वारे की प्रबंधन कमेटी के सरदार टोनी पहलवान सरदार कुलदीप सिंह साहनी सरदार नर बिंदर सिंह सरदार महेंद्र सिंह सरदार गुरमीत सिंह सरदार कल्याण सिंह सरदार  सुखबीर सिंह सरदार सुनील किनरा ने बड़े ही श्रद्धा भाव से किया और सरोपा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया

इस कार्यक्रम में स्थानीय जिला और पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही इस अवसर पर कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने उत्तम स्वास्थ्य रखने हेतु कोरोना प्रोटोकॉल  की जानकारी दी और शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया

Related posts

समता ही योग है : योग दिवस के शुभावसर पर ध्यान कक्ष से कुल मानव जाति को दिया गया संदेश योगा दिवस के शुभावसर पर गाँव भूपानी स्थित, सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा, अपने ही परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में स्थित ध्यान कक्ष, के प्रांगण में किया गया ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी – अडाप्टींग इक्वेलिटी‘ नामक कार्यक्रम का आयोजन।

C P Yadav

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

Susmita Dey

NAVRATRA FESTIVAL CELEBRATE IN SATYUG DARSHAN

C P Yadav

Jagannath Rath Yatra 2022: Religious festivities begin in Puri, Chariots roll on Bada Danda

newsmbr

काली बर्फ़ ने दर्शकों को कराया सच से रूबरू

Deepak Pushpdeep

“काली बर्फ – द डार्क वेली” में खुलेंगी सच की परतें

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment