October 17, 2025
News MBR
महिला दिवस कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी सेक्टर 21d फरीदाबाद
Education Events Haryana India Other State

महिला दिवस कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी सेक्टर 21d फरीदाबाद

ज्ञान बल और योग बल से नारी होगी सशक्त
फरीदाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन सेक्टर 21डी में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ‘ स्वर्णिम भारत की ध्वजवाहक महिलाएं कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर माननीय विकास अरोड़ा ब्रह्मकुमारीज दिल्ली हरीनगर सेवाकेंद्र से पधारी संचालिका राजयोगिनी बीके शुक्ला दीदी, हरियाणा टूरिज्म के जनरल मैनेजर माननीय राजेश जून, ए टू जैड ग्रुप की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अलका जून और लोक उत्थान क्लब के अध्यक्ष आर पी हंस उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर माननीय विकास अरोड़ा ने महिलाओं के गुणों की महिमा करते हुए कहा कि वे ‘ अनकंडीशनल लव’ यानि बिना शर्त सभी को प्यार देती है। यदि भगवान को देखना है तो एक मां में हम देख सकते है। जिस प्रकार परमात्मा सभी को प्यार देते है उसी प्रकार माताएं भी प्यार करती है। उनका विशेष गुण है उनका मल्टी टास्क। आज के आधुनिक युग में वे ऑफिस के साथ साथ बच्चों और परिवार को संभालती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में अगर कोई फ्रीडम फाइटर है तो वो ब्रह्माकुमारी बहनें है जो सभी को विकारों से मुक्त करवा रही है। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्था निस्वार्थ भाव से सर्व को परमात्मा का संदेश दे रही है।
दिल्ली के हरीनगर सेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी शुक्ला दीदी ने अपने अभिभाषण में कहा कि नए भारत, स्वर्णिम भारत की आधारशिला नारी है। नारी का सम्मान अर्थात देश का सम्मान। परमपिता परमात्मा भी जब सृष्टि पर आते है तो ज्ञान कलश नारी को देते है। प्राचीन काल से नारी को सम्मान से देखा जाता रहा। नारायण से पहले लक्ष्मी, राम से पहले सीता को पूजा जाता है। हालांकि आज यदि नारी ने अपना सम्मान खोया है तो उसका कारण है उन्होंने भारतीय संस्कृति को छोड़ पाश्चात्य संस्कृति को अपनाना शुरू कर दिया। नारी इस संसार की सृजन कर्ता है जिसके कारण ही शक्तियों की साल में दो बार पूजा भी की जाती है। यद्यपि नारी अपनी शक्तियों को समझ जाए तो वह सब कुछ कर सकती है। आज से संकल्प कर आशा का द्वीप जलाए कि आप सभी सशक्त रूप धारण कर शिव शक्ति बन समाज व राष्ट्र को शुद्ध और समर्थ बनाएगी।
कार्यक्रम में पधारे हरियाणा टूरिज्म के जनरल मैनेजर माननीय राजेश जून ने कहा कि वे ब्रह्माकुमारी संस्थान से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हुए है और ये संस्था की बहने निरंतर समाज सुधार व कल्याण में अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों से सूरज कुंड मेले में युवाओं को अनेक प्रकार के नशों से राजयोग के अभ्यास द्वारा मुक्ति दिला रही है।
महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में वरदानी भवन सेक्टर 21डी की संचालिका बीके प्रीति दीदी ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन व सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। बीके प्रीति दीदी ने कहा नारी ज्ञान बल और योग बल से समाज को सशक्त बना सकती। ब्रह्माकुमारीज संपूर्ण परिचय बीके रंजना दीदी ने दिया। इस कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे भ्राता रमेश जी, श्रीमती नमिता श्रीवास्तव संयुक्त निदेशका पारामेडिकल फोर्स, नई दिल्ली, नेहरू कॉलेज की प्रो रुचिका मौजूद रही।

Related posts

Students Qualifying Olympiads Could Directly get Entry to IITs, JEE Advanced not Needed

newsmbr

आज़ादी के संग्राम में हिन्दी नाटकों ने निभाई विशेष भूमिका

Deepak Pushpdeep

DMart forays into Haryana, opens 94,000 sq ft store in Faridabad

newsmbr

फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज़

Deepak Pushpdeep

पंचांग – 17 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

शाहरुख खान को मिला मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा बेस्ट प्लेयर अवार्ड

Susmita Dey

Leave a Comment