October 16, 2025
News MBR
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन
Breaking News Education Faridabad Haryana

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन
DC FARIDABAD
फरीदाबाद, 27 जून

उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन व महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में आज ब्लॉक बल्लभगढ़ स्थित ग्राम दयालपुर में विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन किया गया। इस फील्ड विजिट का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं समुदाय की भागीदारी को और अधिक सक्रिय बनाना था।

महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि इस फील्ड विजिट में विभागीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना (MMMSY), वन स्टॉप सेंटर (OSC), अंतरराष्ट्रीय बालिका भवन (ABHB) तथा मिशन शक्ति जैसी प्रमुख योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा की गयी।

विजिट के दौरान सर्वप्रथम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रातः वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों एवं विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इसके पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सूचना, शिक्षा और संप्रेषण (IEC) गतिविधियों की शुरुआत की गई। आगामी चार दिनों तक गांव में नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, जनसंपर्क आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण समुदाय में बालिकाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके। आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए दस्तावेज़ों की गहन समीक्षा की गई और लाभार्थियों की समय पर डाटा एंट्री, आधार से लिंकिंग और नियमित ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही मिशन शक्ति योजना पर एक लघु ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा विभागीय योजनाओं के समन्वय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें रिपोर्टिंग प्रारूप, परामर्श तकनीक तथा फॉलोअप प्रणाली पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

भविष्य की योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम स्तर पर आगामी चार दिनों तक IEC गतिविधियों जैसे रैली, नारा प्रदर्शन, मुनादी आदि का आयोजन करें। इन गतिविधियों में “कन्या भ्रूण हत्या पाप है” और “बेटी को भी जीने का हक है” जैसे सशक्त नारों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। साथ ही, प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट – फोटो सहित संक्षिप्त विवरण के साथ – निर्धारित प्रारूप में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

दौरे के दौरान योजनाओं के एकीकृत क्रियान्वयन, ज़मीनी मूल्यांकन एवं समुदाय से प्रत्यक्ष संवाद की आवश्यकता को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर जिला मिशन संयोजक (डीएमसी) डीएचईडबल्यू विकल, सर्कल सुपरवाइजर साक्षी एवं ग्राम दयालपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने महिला और बाल कल्याण के क्षेत्र में विभाग की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।

Related posts

प्रमोद शर्मा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

Deepak Pushpdeep

डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

C P Yadav

डॉ. दिव्यांशु पटेल को मिला Honorary Doctorate in Integrative Medicine!

Susmita Dey

Odisha to host FIH Junior Men’s Hockey World Cup in Bhubaneswar in November

newsmbr

फरीदाबाद में एक 30 दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन

Deepak Pushpdeep

MTP raid at Vill. Panhera Khurd, Faridabad

Deepak Dadhich

Leave a Comment