October 18, 2025
News MBR
सतयुग दर्शन विद्यालय में मची फ्रैशर्स पार्टी की धूम।
Breaking News Education Haryana India Sports State

सतयुग दर्शन विद्यालय में मची फ्रैशर्स पार्टी की धूम।

सतयुग दर्शन विद्यालय में मची फ्रैशर्स पार्टी की धूम।

दिनांक 30अप्रैल,2022 को सतयुग दर्शन विद्यालय में न्यू स्टूडेंट्स के एडमिशन के बाद उनके स्वागतार्थ एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सतयुग दर्शन वसुंधरा के विशाल सभागार में भव्यता के साथ सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर सभी नए प्रवेशित छात्रों ने आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद सतयुग दर्शन वसुंधरा के मूल्यों पर आधारित सिद्धान्तों, एकेडेमिक व स्पोटर्स आदि विषयों पर अपने-अपने विभिन्न अनुभव साझा किए। इन नए छात्रों के स्वागत में विद्यालय के पुराने छात्रों ने मिलकर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियाँ सतयुग दर्शन वसुंधरा के सिद्धांतों के अनुरूप वैल्यू बेस्ड थी। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से एक अनुपम छटा बिखेर दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी, एकेडेमिक एडवाइजर श्री दिनेश जिंदल जी, प्रिंसिपल श्री नीरज मोहन पुरी जी, सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रिंसिपल श्री दीपेंद्र कांत जी, हैड एकेडेमिक एक्सिलेंस श्रीमती नसरीन खान जी, विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री सतीश खन्ना जी तथा विद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग सभी सीनियर व जूनियर स्टाफ़ मैम्बर्स मौजूद थे। इनके अतिरिक्त छात्रों के अभिभावकग व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनेक क्षेत्रों में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति की ओर से प्रिंसिपल श्री नीरज मोहन पुरी जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सतयुग दर्शन वसुंधरा के परोपकारता, निष्कामता, सम, धर्म, धैर्य, संतोष, सच्चाई जैसे मानवीय मूल्यों का अनुशरण व अनुगमन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कमल जल में रहकर भी जल से दूर रहता है, वैसे ही कलियुग में रहते हुए भी कलियुग के प्रभाव से दूर रहकर सतयुग जैसा आचरण व चरित्र रख सकते हैं। उन्होंने वैल्यू बेस्ड शिक्षा पद्ति अपनाने के अनेक टिप्स देते हुए छात्रों के मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी उपस्थितों का हार्दिक आभार प्रकट किया। वास्तव में यह समारोह अपने आप में एक स्मरणीय समारोह था।

Related posts

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर एक जनवरी से सख्ती, बस, रेलवे स्टेशन, होटल व मॉल्स में नहीं मिलेगा प्रवेश।

C P Yadav

“बेबी” नाटक में बयान की स्त्री के संघर्ष की दास्तां

Deepak Pushpdeep

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित करेंगे

C P Yadav

Longest Name in the World-Can you read it?

Susmita Dey

आगनवाड़ी और आशा वर्करों की आज से राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Australia to support ISRO in tracking Gaganyaan mission

newsmbr

Leave a Comment