August 29, 2025
News MBR
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग राज्य से 75 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
Breaking News Chhattisgarh Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News Magic Maharashtra Odisha Other Rajasthan State Uttarakhand World

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग राज्य से 75 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम 9 नवंबर 2024 को दा कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में 3 बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि अध्यक्षता डॉ एस के रोहिल्ला पूर्व डायरेक्टर, मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने मंच की शोभा बढ़ाई, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Magic Book of Record
Magic Book of Record

इस सम्मान समारोह में भारत के कई प्रीतभाओ का स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने तारीफ की।
मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता दे द्वारा किया गया उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का और अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया , सभी ने कुमारी सुष्मिता दे के मंच संचालन की काफी सराहना की।

Magic Book of Record

इस सम्मान समारोह में अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वालों में भारत से आए हुए लगभग 22 राज्यों से 75 से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया ।
आनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने वाले सदस्य के नाम इस प्रकार हैं – डॉ. मंगेश गणेश पेडमकर- महाराष्ट्र, डॉ. सुधाकर प्रसाद सिंह- छत्तीसगढ़, डॉ. अंजना सिंह- छत्तीसगढ़, डॉ. आशु मोंगिया- दिल्ली, डॉ. अदिति शर्मा- उत्तर प्रदेश, डॉ. सतीश कुमार- हरियाणा, डॉ. पंकज मलिक- उत्तराखंड, डॉ. प्रियंका हेमन्त गायकवाड- महाराष्ट्र और भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।

magic book of record
magic book of record

ग्लोबल आइकॉन अवार्ड सम्मानित किये जाने वाले सदस्य के नाम इस प्रकार हैं – डॉ. राजेश कुमार जैन, दिल्ली, और भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।

स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये जाने वाले सदस्य के नाम इस प्रकार हैं – दीवान-इ-इन्दु, इंदु अग्रवाल – उत्तराखंड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये जाने वाले सदस्य के नाम इस प्रकार हैं – डॉ. राजेश कुमार जैन, दिल्ली।

बेस्ट अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किये जाने वाले सदस्य के नाम इस प्रकार हैं – डॉ. योगेश कुमार सैन- राजस्थान, डॉ. राज कुमार इंसा- उत्तर प्रदेश और भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।

 

Related posts

श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया

newsmbr

प्रमोद शर्मा को उनके सरहानीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र

Deepak Pushpdeep

Tributes pour in for Pulwama braves: Magic Book of Record

Susmita Dey

Today’s Breaking News: Feb 18

Susmita Dey

Лучшие Игровые Автоматы 2025 Топ Слотов В Онлайн Казино

DMC Kabeer Tiger

रीट एग्जाम के तहत बाड़मेर में विशेष ट्रेनों की सूची

Rajesh Khatri

Leave a Comment