October 16, 2025
News MBR
Andaman and Nicobar (UT) Andhra Pradesh Assam Astrology Bihar Breaking News Business Chandigarh (UT) Chhattisgarh Delhi Education Entertainment Events Faridabad Goa Gujarat Haryana Himachal Pradesh India Jharkhand Karnataka Kerala Latest News Madhya Pradesh Maharashtra Manipur Nagaland Odisha Other Punjab Rajasthan Real Estate Science Sikkim State Tamil Nadu Telengana Tripura Uttar Pradesh Uttarakhand West Bengal

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों से 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

फरीदाबाद अजरौंदा सैक्टर 20 दशमेश प्लाजा:- मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह दा कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर में आयोजित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह सायं 3 बजे से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राकेश नारायण आचार्य, डॉ. कॉन्डिशेटी सुरेश बाबू (आंध्र प्रदेश) ने मंच की शोभा बढ़ाई, मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

दीप प्रज्वलन करते हुए 

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन हमारे जादूगर सीपी यादव जी ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने प्रशंसा की।
मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता दे द्वारा किया गया उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया, सभी ने कुमारी सुष्मिता दे के मंच संचालन की काफ़ी सहारना की।
इस सम्मान समारोह में अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वालों में भारत से आए हुए लगभग 18 राज्यों से 56 प्रतिभागियों के चुने गए प्रतिनिधियों को अलग अलग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Honorary doctorate award

Honorary doctorate award 

इस अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-अभिजीत भूपल कुलकर्णी (महाराष्ट्र), गोपाल चन्द्र मंड(झारखंड), विपिन सिंह चौहान (उत्तराखंड), केशरीन बैग (छत्तीसगढ़), विमला रानी गंगभर (छत्तीसगढ़), शशिकला सोनी (छत्तीसगढ़),सोनम नरेश डूडा (महाराष्ट्र), वरुण प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश), रौशन कुमार (बिहार), वंदना सरगम (दिल्ली),जीवन सखाराम मोहिते (महाराष्ट्र), संदीप दत्तात्रेय वर्गे (महाराष्ट्र), प्रसाद बाबू केवी (आंध्र प्रदेश), ज्योति कुमार (केरला), पंडित विजय लक्ष्मण (महाराष्ट्र), लक्ष्मण विट्ठल सर्वादे (महाराष्ट्र), अरुणा काशीनाथ पाटिल (महाराष्ट्र), विद्या जगदीश जोशी (महाराष्ट्र), सुभाष चंद कल्याणी (उत्तराखंड), सरस्वती रामटेके (छत्तीसगढ़), मनोहर वाजिनाथ मापकर (महाराष्ट्र), श्रीमती अरुणा व्यास मिरि (छत्तीसगढ़), इसलवट वेंकन्ना (तेलंगाना), डॉ. सुनील कुमार (पंजाब), डॉ,. विजय कुमार (पंजाब), नीरा शिव नारायण सिंदर(छत्तीसगढ़), डॉ. अमित कुमार गुप्ता (पंजाब), विशाल नागर (पंजाब), शिव सिंह (छत्तीसगढ़), सुभाष सुमन (हरियाणा), लीला वाती सुमन (हरियाणा), बंदरेडी रामाकृष्ण (आंध्र प्रदेश)
Best achievers award

नारी शक्ति अवॉर्ड 

Best achievers award
डॉ. पंकज संध्या दिलीपराव सालुंखे (महाराष्ट्र), डॉ. आनंद शर्मा (मध्य प्रदेश), प्रमिला निर्मल हिंगोरानी (महाराष्ट्र), पूनम बालासाहेब देवके (महाराष्ट्र), प्रशांत कुमार (उत्तर प्रदेश), डॉ. चिन्मय जोशी (राजस्थान), डॉ. जयशंकर राय (राजस्थान), डॉ. आशीष कमलकिशोर त्वनी (महाराष्ट्र), देवेंद्र सिंह चौहान (उत्तराखंड), डॉ. देवदत्ता गांगुली अनवर (west bengal), महेश कुमार राठौर (छत्तीसगढ़), सुवर्णलता पी वांगे (महाराष्ट्र), रीमा सिंहा (बिहार), जयलक्ष्मी बाई (कर्नाटका), डॉ. आरती माहेश्वरी ( राजस्थान), सुचित्रा एस कौल (दिल्ली), रामपाल सिंह तंवर (हरियाणा), सिद्धेश जाधव (महाराष्ट्र)।
Global icon award
डॉ. शेख़ अख्तर हुसैन अली (महाराष्ट्र), डॉ
निशांत पांडे (उत्तर प्रदेश)।

Related posts

Reshma Rajput from Sarhaul, Gurgaon, Triumphs as 3rd Runner-Up in Miss Haryana 2024

Susmita Dey

चेखव की कहानियों ने मंच पर बिखेरे रंग

Deepak Pushpdeep

अपने बचपन के पन्नो को पलटिये सच में फिर से जी उठो।

C P Yadav

Today’s Breaking News: March 15

Susmita Dey

रिमझिम फुहारों के बीच हुआ नाटक अंत भला तो सब भला

Deepak Pushpdeep

दैनिक पंचांग : 28-फरवरी-2022

Susmita Dey

2 comments

Shoukat Ali panwar April 15, 2025 at 1:09 pm

It’s good way of the given prize and people so proud of given aweard

Reply
Pooja Chauhan April 15, 2025 at 4:48 pm

Thank you so much 😊🙏

Reply

Leave a Comment