June 3, 2023
News MBR
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

रिमझिम फुहारों के बीच हुआ नाटक अंत भला तो सब भला

फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित चतुर्थ फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल के दूसरे दिन हरियाणा कला परिषद के सहयोग से मंचित हुए नाटक अंत भला तो सब भला ने लोगों को खूब हंसाया। रिमझिम फुहारों के बीच हुआ यह नाटक दर्शकों के लिए भी यादगार बन गया। एन0 आई0 टी0 फ़रीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने भी बारिश की बूंदों के बीच बैठकर इसका आनन्द लिया। रविवार को इस नाटक का एक और मंचन भी किया जाएगा। फ़रीदाबाद नगर निगम, मिशन जागृति और अदाकार नाट्य अकादमी के सहयोग से आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय रंग महोत्सव का समापन 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

हरियाणा कला परिषद, रोहतक ज़ोन के सहयोग से मंचित हुए नाटक अंत भला तो सब भला में अदालत और वकीलों को पृष्ठभूमि में रख कर हास्य व्यंग्य से भरपूर स्थितियों को उजागर किया गया है। अदालत में जज और वकील की मिली भगत से वादी को ही कठघरे में खड़ा किया जा सकता है और आरोपी हंसते खिलखिलाते हुए आज़ाद हो जाता है। दरअसल, एक आदमी अपने पड़ोसी की एक भेड़ को मार कर अपनी प्रेमिका और उसके परिचितों को मांस और सूप की दावत देता है। जब भेड़ की हत्या से जुड़ा एक मामला अदालत पहुंचता है तो हास्य रस से भरपूर नाटक नया मोड़ लेता है। कोर्ट में वादी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया जाता है और वकील व आरोपी मिली भगत से जज को ही बेवकूफ़ बनाने लगते हैं। अंत में वकील आरोपी को सलाह देता है कि जज कुछ भी पूछे तो उसे मरी हुई भेड़ की तरह बा . . बा . . बा करते रहना है, जिससे जज समझे कि उसका दिमाग सही नहीं है और उसे छोड़ दिया जाता है। इस तरह कोर्ट कचहरी पर कटाक्ष करते हुए सभी पात्र हास्य पैदा करते हैं।

यह नाटक मूल रूप से फ्रेंच फार्स नाटक का है, जिसका हिन्दी रूपांतरण डॉ0 अंकुश शर्मा ने किया है। दीपक पुष्पदीप द्वारा निर्देशित इस नाटक के मुख्य पात्रों की भूमिका अभिषेक राठौड़, हेमन्त कौशिक, अभिषेक प्रिन्स, आकाश सेंगर तथा सैफ़ अली ख़ान ने निभाई है। इस फेस्टिवल में सहयोग कर रही संस्था मिशन जागृति के निदेशक प्रवेश मलिक ने बताया कि 25 मार्च को इस फेस्टिवल में बेबी नाटक का मंचन किया जाएगा।

Related posts

आंचल की यादगार प्रस्तुति

C P Yadav

सिमरन राइट विज़न और दिल्ली म्यूजिक क्लब के द्वारा,,याद तेरी आएगी,,,मरहूम मेहताब कोसर् बेगम शब्बीर कुमार जी की याद मे सिंगिंग प्रोग्राम किया गया

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 2-मार्च-2022

Susmita Dey

DRDO tests new version of Akash Missile in Odisha

newsmbr

आगनवाड़ी और आशा वर्करों की आज से राष्ट्रव्यापी हड़ताल

World’s Longest Traffic Tunnel in Guinness Book: On 3 October 2020, Prime Minister Narendra Modi inaugurated Atal Tunnel Rohtang

Susmita Dey

Leave a Comment