वैश्य विकास मंच फरीदाबाद द्वारा आज गोवर्धन पूजा एवं वैश्य अलंकरण समारोह में अग्रवाल समिति बल्लबगढ के सदस्य दीपक अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि वैश्य विकास मंच द्वारा हर साल वैश्य अलंकरण समारोह का आयोजन गोवर्धन पूजा के अवसर पर किया जाता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पटका पहनाकर उनको सम्मानित किया जाता है।
सम्मान समारोह के उपरांत सभी ने गोवर्धन की परिक्रमा एवं पूजन किया। कार्यक्रम के अंत में अन्नकूट भंडारे का आयोजन भी किया गया। समारोह में वैश्य विकास मंच के पदाधिकारी, मंच के सदस्य, अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कृष्ण कांत गुप्ता, अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ की ओर से जितेंद्र सिंगला, विजय मंगला, केदारनाथ अग्रवाल, राजू मित्तल, ललित गोयल, नरेश अग्रवाल एवं समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
