June 29, 2025
News MBR
राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।
Breaking News Business Chandigarh (UT) Delhi Education Entertainment Events Haryana India Latest News Other Sports State World

राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।

प्रदेश के हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सर्वप्रथम उद्देश्य : प्रवीण अत्री तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री के अथक प्रयास से सफल हुआ राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिता

राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।
प्रदेश के हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सर्वप्रथम उद्देश्य : प्रवीण अत्री


तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

L
जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री के अथक प्रयास से सफल हुआ राज्यस्तरीय बाल प्रतियोगिता

फरीदाबाद के मानव रचना विश्व विद्यालय के प्रांगण में आज से राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2021 का शुभारंभ हुआ आगाज हुआ । पूरे प्रदेश के जिलों से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत की। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जशन में हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के स्थापना वर्ष के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती का आयोजन कर रही है। ऐसी अफसर को खास बनाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश में बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं 2021 का आयोजन हो रहा है। एन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में आज फरीदाबाद में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सोंग, बेस्ट ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग व हैंड राइटिंग (इंग्लिश व हिंदी) आदि जैसी 18 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बॉलीवुड, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, गढ़वाली जैसे लोक नृत्यों के माध्यम से सभी का मन मोहा। बच्चों ने तन्ने न्यू ढुंगे पर रखूं ओ, घूमर घूमर आदि जैसे लोग ने गीतों पर अपनी कला को प्रदर्शित कर के मुख्य अतिथियों को खूब तालियां बटोरी।
प्रतियोगिताओं के शुभारंभ सत्र में आज बड़खल से सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की मेजबानी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान, बड़खल से उपमंडल अधिकारी (ना०) पंकज सेतिया व गंगाशंकर मिश्र उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में मध्यान्ह सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची बडकल से विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि लगभग डेढ़-2 साल बच्चों का कोरोना की वजह से घर से घरों से निकलना बंद हो गया था, बल्कि केवल घरों में कैद होकर रह गए थे। जैसे-जैसे कोरोना खात्मे की ओर बढ़ा वैसे वैसे बच्चों एक नई ऊर्जा, उमंग व जोश देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद सही मायनों में बच्चों की प्रतिभा को तराशने व मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार व तराश सकें। सरकार के द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों व सभी बाल कल्याणकारी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है।
मध्यान्ह सत्र के मुख्य अतिथि तिगांव से विधायक राजेश नागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जो भी बच्चों के हित के लिए निर्देश जारी किए गए हैं उनको घरों तक पहुंचाने का कार्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राकृतिक व्यवहार व अपनी धरा की संस्कृति से जुड़े रहने का पाठ वी परिषद पढ़ा रही है जिससे बच्चे अपनी संस्कृति व लोक कला से जुड़े रहें। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभा व कला को तराशने के लिए जो एक साझा मंच प्रदान किया गया है उसके लिए सरकार के शीर्ष नेतृत्व के बहुत-बहुत आभारी हैं।
कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि कार्यक्रम में विजयी होना या स्थान प्राप्त करना मायने नहीं रखता जितना कि सभी के सामने अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन करना मायने रखता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर के जिलों से लगभग एक लाख से ज्यादा मंडल स्तर पर 5 हजार से ज्यादा वह राज्य स्तर पर 3 हजार से ज्यादा बच्चे अपनी प्रतिभागिता कर रहे हैं। परिषद का मुख्य उद्देश्य हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना है बच्चों की प्रतिभा को घरों से निकालकर एक मंच प्रदान करके उनको आगे ले जाना है। बच्चों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए प्रत्येक जिले में बाल सुधार परामर्श केंद्र खोले गए हैं जिससे उनके मानसिक संतुलन को बरकरार रखा जा सके। उनका मुख्य कार्य प्रदेश भर से बाल भिक्षावृत्ति को रोकना है जिससे परिषद बच्चों को उचित व अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके ताकि वह बच्चे भविष्य में अपने जीवन को सफल व सुगम बना सके।

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन व विजेता बच्चों को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कर कमलों के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर एनसी वाधवा, द्रोणाचार्य अवॉर्डी सरकार तलवार, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल सुरेखा डागर, कार्यक्रम अधिकारी सुखजेंदर सदस्य रामरतन नरवत, विंग कमांडर हरिचंद मान, ओपी धामा, शिक्षा विभाग से कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुशील कण्वा, जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ भाजपा आशा भारद्वाज , निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा, बृजमोहन भारद्वाज, डॉ बलराम आर्य, सुनील गौड़, दीपिका लोगानी, शिल्पी व आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

दैनिक पंचांग : 24-मार्च -2022

Susmita Dey

Magic Book of Record Award Ceremony will be held in The castle of art theater

C P Yadav

जलज जी ने संघर्षों के बीच लिखी सफलता की कहानी*

Stuntman magician and sucessful illusionist CP yadav has a unique motto Jay Jaddu! Jay Vigyan! Jay Hindustan

Pooja Chauhan

Atopic Dermatitis Day: Everything You Need To Know About This Skin Condition

newsmbr

अपने बचपन के पन्नो को पलटिये सच में फिर से जी उठो।

C P Yadav

Leave a Comment