September 19, 2025
News MBR
बाल महोत्सव में विजेता बच्चों को उपायुक्त जितेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी अंजु बाला ने बांटे पारितोषिक*
Breaking News Delhi Education Entertainment Haryana India Latest News Other Sports State Technology

बाल महोत्सव में विजेता बच्चों को उपायुक्त जितेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी अंजु बाला ने बांटे पारितोषिक*

*जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें विद्यार्थी : जितेंद्र यादव* *-बाल महोत्सव में विजेता बच्चों को उपायुक्त जितेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी अंजु बाला ने बांटे पारितोषिक*
*फरीदाबाद, 4 दिसंबर।*
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें । उन्होंने कहा कि मेहनत के बल पर बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है । उपायुक्त जितेंद्र यादव शनिवार को बाल भवन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद ने एक सराहनीय कार्य किया है और वो इसके लिए बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ फरीदाबाद की प्रथम महिला एवं जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद की बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष अंजुबाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बहुत से अध्यापकों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बच्चों नें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर लगभग 450 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले अध्यापकों ,जिला कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों ,एवं समाज सेवी लोगों को सम्मानित किया गया । जादूगर सीपी यादव द्वारा पेश किए गए जादू के खेल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा उपायुक्त महोदय एवं उनकी जीवन संगिनी ने प्रोग्राम में पधार चार चांद लगा दिए। जिला उपायुक्त महोदय के हाथों से पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य रुप से ओपी धामा, सुशील कनवा, सुंदर लाल खत्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पंचांग – 18 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

पंचांग – 20 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

दैनिक पंचांग : 16-मार्च -2022

Susmita Dey

जादूगर आंचल को “यूथ आईकॉन अवार्ड”

C P Yadav

Atopic Dermatitis Day: Everything You Need To Know About This Skin Condition

newsmbr

Ban on old vehicles in NCR: Police will run awareness campaign in 14 districts of Haryana

newsmbr

Leave a Comment