December 20, 2025
News MBR
प्लेस ऑफ सेफ्टी में शुरू हुई नाट्य कार्यशाला
Breaking News Delhi Entertainment Events Haryana India Latest News Sports State

प्लेस ऑफ सेफ्टी में शुरू हुई नाट्य कार्यशाला

प्लेस ऑफ सेफ्टी में शुरू हुई नाट्य कार्यशाला

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ़्टी, फ़रीदाबाद में आज से 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरूआत हुई। बाल सुधार गृह में मौजूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस रंगमंचीय कार्यशाला में सुधार गृह के बच्चे खेल-खेल में जीवन मूल्यों को सीखते हुए एक नाटक भी करेंगे।

आज कार्यशाला की शुरूआत सुधार गृह के अधिकारियों के साथ ही कला एवं साहित्य प्रेमी डाॅ0 अजय गर्ग और बबीता गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद रमन छंजोतरा के निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद लिखित कहानी बड़े भाई साहब का मंचन भी किया गया। इस नाटक में रमन, अभय भाटी, नमन भाटी ने अपने अभिनय के ज़रिये नाटक के पात्रों को जीवंत किया। इस नाटक में बड़े भाई तथा छोटे भाई के रिश्तों को शिक्षा के माध्यम से दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि जीवन में सफल होने के लिए केवल किताबी कीड़ा होना ज़रूरी नहीं है। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और वहां रहने वाले बच्चों ने नाटक का आनन्द लिया।

इसके बाद प्रतिभागियों को रंगमंच की बुनियादी जानकारी देते हुए नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्लेस ऑफ सेफ्टी के इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने कहा कि यहां आने वाले बच्चों के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि बाहर जाने पर उन्हें यहां सीखी गई बातों का लाभ मिल सके और वह अपने जीवन में सही मार्ग पर चलते हुए सफलता को प्राप्त कर सकें। कला परिषद, रोहतक मंडल के सहयोग से आयोजित हो रही इस कार्यशाला का समापन 11 अगस्त को प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए नाटक मंचन से होगा। इस कार्यशाला का निर्देशन दीपक पाल सिंह और सह-निर्देशन उधम सिंह कर रहे हैं।

Related posts

Stuntman magician and sucessful illusionist CP yadav has a unique motto Jay Jaddu! Jay Vigyan! Jay Hindustan

Pooja Chauhan

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021: Apply For Content Writers, Social Media Marketing Consultant Posts

newsmbr

दैनिक पंचांग : 2-मार्च-2022

Susmita Dey

Today’s Breaking News: Feb 9

Susmita Dey

PANCHANG – 21-सितंबर-2021

Deepak Dadhich

Modern School Barakhamba Road Celebrating National Sports Day 2022

DMC Kabeer Tiger

Leave a Comment