August 29, 2025
News MBR
दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Haryana India Latest News Other Sports State

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना

प्लेस ऑफ सेफ़्टी में आयोजित की जा रही नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चे अभिनय की बारीकियाँ सीखने के साथ ही एक नाटक के मंचन की भी तैयारी कर रहे हैं। यह नाटक बच्चों में रची-बसी देशभक्ति की भावना को दिखाएगा। दास्तान-ए-आज़ादी नामक इस नाटक में गुमनाम क्रांतिकारी हेमू कलानी की कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्हें मात्र 19 साल की आयु में ही फांसी हो गई थी।

ग़ौरतलब है कि प्लेस ऑफ सेफ़्टी में 25 जुलाई से फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस के आयोजन में हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के निर्देशक दीपक पाल सिंह बच्चों को रंगमंच के गुर और अभिनय की बारीकियां सिखाने के साथ ही इस नाटक की तैयारी भी करवा रहे हैं। इस नाटक की तैयारी के लिए अभिषेक राठौड़ भी उनके सहायक के तौर पर साथ दे रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस नाटक का मंचन किया जाएगा और बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

प्लेस आऑफ सेफ्टी के सुपरिटेंडेंट अजीत सिंह, इंचार्ज प्रमोद शर्मा और अभय सिंह इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। प्रमोद शर्मा का कहना है कि इस तरह की कार्यशाला इन बच्चों को जीवन मूल्यों को समझने के लिए काफ़ी सहायक साबित होगी और इनके भविष्य में भी काम आएगी, जिसका बच्चे भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

Related posts

Azərbaycanda Rəsmi Say

DMC Kabeer Tiger

تنزيل تطبيق 1xbet قم بتثبيت تطبيق 1xbet للهاتف المحمو

DMC Kabeer Tiger

Panchang 16 september 2021

Deepak Dadhich

World best lady magician Anchal awarded

C P Yadav

श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया

newsmbr

श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया ।

C P Yadav

Leave a Comment