September 1, 2025
News MBR
दास्तान-ए-आज़ादी नाटक के मंचन ने दिया देशभक्ति का संदेश
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News Other Sports State

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक के मंचन ने दिया देशभक्ति का संदेश

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक के मंचन ने दिया देशभक्ति का संदेश

प्लेस ऑफ सेफ़्टी में हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित हुई नाट्य कार्यशाला के समापन पर दास्तान-ए-आज़ादी नाटक का मंचन किया गया। फोर्थ वाल प्रोडक्शंस की तरफ़ से आयोजित यह नाटक गुमनाम क्रांतिकारी हेमू कलाणी के जीवन पर आधारित था। सिंध प्रांत से ताल्लुक रखने वाले हेमू को मात्र 19 साल की आयु में फांसी हो गई थी।

नाटक के मुख्य पात्र हेमू ने अंग्रेजी सैनिकों और हथियारों से भरी रेल गाड़ी को गिराने का जोखिम उठाया था। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने अपने बढ़िया अभिनय से नाटक के पात्रों को बखूबी जीवंत किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य छवि चौधरी ने कहा कि प्लेस ऑफ़ सेफ्टी में इस तरह की गतिविधियों की अत्यंत आवश्यकता है। कलाएं मनुष्य में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। इसके साथ ही डा. बांके बिहारी, श्री ज्योति संग, डॉ. अजय गर्ग और बबीता गर्ग ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि बच्चों के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि यह नाट्य कार्यशाला उनके जीवन में बेहतर बदलाव लाएगी।

इस नाटक का निर्देशन दीपक पाल सिंह ने और सह-निर्देशन अभिषेक राठौड़ ने किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस नाटक मंचन के साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। वहीं, इस अवसर पर प्लेस ऑफ सेफ्टी के सुपरिटेंडेंट अजीत सिंह, इंचार्ज प्रमोद शर्मा और अनूप सिंह भी शामिल रहे, जिन्होंने इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया। इंचार्ज प्रमोद शर्मा का कहना है कि इस तरह की कार्यशाला इन बच्चों को जीवन मूल्यों को समझने के लिए सहायक होगी।

Related posts

WhatsApp won’t work on these phones from November 1: Check the full list

newsmbr

Mumbai: Massive fire at 60-storey Avighna Park residential building in Parel, 1 dead

newsmbr

. *”INDIAN” (इंडियन)* बनाम *”भारतीय”*

C P Yadav

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

C P Yadav

REET भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर

Rajesh Khatri

Japanese Prime Minister Fumio Kishida to Arrive for 2-Day Visit on Mar 19

Susmita Dey

Leave a Comment