मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के प्रतिभागियों ने सम्मान प्राप्त किया
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम 18 जून को होटल राज महल फरीदाबाद में 2:30 बजे प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता ठाकुर शेलेंदर सिंह नंबरदार, पूर्व जिला पार्षद वार्ड संख्या-3, पृथला विधानसभा ने की, मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद, पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, अध्यक्ष इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन, श्री आर एल बोरार, (सीए, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति) एवं माननीय श्री विजय सिंह जाटव आईपीएस मध्य प्रदेश जेल अधीक्षक भोपाल, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुमारी तमन्ना बहलोल अफगानिस्तान से अभी पंजाब में, श्री एसके शुक्ला जी, श्री पृथ्वी सिंह यादव, पूर्व सेना एवं पंचायत सचिव, श्री सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला जी, श्री आर पी हंस जी एवं डॉक्टर एमपी सिंह ने पहुंचकर मंच की शोभा बढ़ाई, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंच संचालक श्री आरजे आनंद महारानी रेडियो के एंकर ने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का और अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया श्री आर जे आनंद की तारीफ की उनके मंच संचालन की काफी सराहना की। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कृष्ण पाल गुर्जर जी मिनिस्टर स्टेट ऑफ पावर एंड हेवी इंडस्टरीज भारत सरकार, माननीय मूलचंद शर्मा, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हरियाणा सरकार, बडकल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत जी को आना था लेकिन किसी कारणवश वह प्रोग्राम में नहीं पहुंच पाए।
इस सम्मान समारोह में फरीदाबाद के सभी पत्रकारों का स्वागत और सम्मान किया गया पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता धर्म को निभाते हुए हर मुश्किल घड़ी में अपनी स्वच्छ छवि के साथ जन जन तक सरकार की योजनाओं और मुश्किल चुनौतियों का सामना करते हुए भी जरूरी संदेश अपने माध्यम से पहुंचाए हैं इसलिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड सदा पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी पत्रकारों का हार्दिक सम्मान और धन्यवाद करती हैं और सदैव सम्मान करती रहेगी
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मन मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने तारीख की एवं इस अवसर पर नन्हे जादूगर प्रेम हरि सिंह देव ने अपने जादू खतरनाक जादू को प्रस्तुत कर सभी को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया और उसको शाबाशी दी क्योंकि उन्होंने आकर उनको पेट से वापस निकाला खतरनाक खेल सभी के लिए बोतल का विषय बन गया
इस सम्मान समारोह में भारत से आए हुए लगभग 22 राज्यों से 85 से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया
विश्व पटल पर सम्मान प्राप्त करने वाले जालंधर पंजाब से आई हुई श्रीमती अनुकर अग्रवाल एवं अलवर राजस्थान से डॉ मनीषा यादव को उनके विश्व स्तर पर बेहतरीन कार्य करने की एवज में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यूनिक अवॉर्ड्स में विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से आए हुए डॉ गाना गला विजय कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से आए हुए श्री कारी जगाराव को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, राजकोट गुजरात से आए हुए श्री बल्लभ भाई बंटी भाई परमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, जाजपुर उड़ीसा से आए हुए डॉ रविंद्र कुमार जेना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जौनपुर उत्तर प्रदेश से आए हुए मिस्टर मोहम्मद आबिद को आयरन मैन ऑफ इंडिया का सम्मान बांदा उत्तर प्रदेश से आए हुए श्रीमती रूपाली खरे को आयरन लेडी ऑफ इंडिया का सम्मान प्रदान किया गया।
आनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में अफगानिस्तान से आई हुई कुमारी तमन्ना बहलोल, आंध्र प्रदेश से आए हुए श्री बागी पति आदिमूर्ति एवं आंध्र प्रदेश से आए हुए बारी प्रकाश, आंध्र प्रदेश से आए हुए गन ताना मोहना राव, बिहार से पवन कुमार सुदी, छत्तीसगढ़ से रोहित कुमार साहू, दिल्ली से जितेंद्र कुमार टुली, जानकी नितिन गोविंद, नबीन दाश , और गुजरात से आरती बिन के वहेल, हरियाणा से श्री नंदलाल, संदीप कुमार, जय कुमार, हिमांशु शेट्टी, गरिमा मिश्रा, नारायण सिंह एवं मध्य प्रदेश से आए हुए आईपीएस श्री विजय सिंह जाटव जेल अधीक्षक भोपाल, महाराष्ट्र से आए हुए योगेश रमेश पटेल एवं शीतल मल्लिका अर्जुन, डॉ मनीषा वकेनकर, विट्ठल रामाराव रन बावरी, मणिपुर से आए हुए डॉ नोंगमैथेम संता सिंह, उड़ीसा से आए हुए शुभेंदु शेखर स्वैन, राजस्थान से आए हुए नरेंद्र भूषण शर्मा, अशोक कुमार वर्मा एवं तेलंगाना से आए हुए कुदाली प्रवीण कुमार, बी मोहनलाल, मोहम्मदआबिद उत्तर प्रदेश से आए हुए मोहम्मद राशिद, सूरज कुमार गुप्ता, रचना वार्ष्णेय, शशिकांत शुक्ला, राजेश कुमार यादव, मिस पूनम शर्मा, मिस नीलम त्यागी, डॉक्टर सारिका गुप्ता, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह एवं उत्तराखंड से आए हुए नरेंद्र सिंह मेहरा और अमन सिखौला, वेस्ट बंगाल से आए हुए पायल कुमार राय ओर संजय कुमार धार
बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालों में बिहार से अविनाश कुमार मिश्रा एवं रघुवीर , छत्तीसगढ़ से अशोक कुमार चौधरी, अशोक कुमार हरमुख, खेम लाल देवांगन वही दिल्ली से आए हुए मानवी शर्मा, सोनाली जैन, वस्त्रा वाटिका (सोनाली कुमारी एंड सनी गुप्ता) हरियाणा से मिस्टर निर्मल सिंह, जम्मू कश्मीर से विरेंद्र कुमार लैंड, मध्य प्रदेश से मनीष द्विवेदी, महाराष्ट्र से डॉक्टर अमोल एम, दिल्ली से मीनाक्षी खन्ना एवं डॉ सुरुचि शर्मा
राजस्थान से आए हुए श्रीमती शकुंतला ट्रेलर जिन्होंने कैंसर पीड़ित होते हुए भी कोविड-19 के दौरान अपने क्षेत्र में हर जरूरतमंद की मदद की और हर वक्त वह समाज सेवा में तत्पर रहते हैं विद्यालय में शिक्षिका होते हुए भी अपना पूरा समय निकाल कर समाज को देते हैं समाज की सेवा करना उनके लिए प्यार और श्रद्धा का कारण है उन्हें स्पेशल नारी शक्ति गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ में श्रीमती शकुंतला ट्रेलर का व्यक्तित्व बहुत संघर्ष भरा है, राजस्थान से हुई रीमा खंडेलवाल एवं कविता मीना एवं मधु लता और विक्रम सिंह, वही तेलंगाना से शेख गौसे, उत्तर प्रदेश से डॉक्टर मयंक राजपाल एवं शिखा गुप्ता एवं केशव प्रसाद शुक्ला, यश, वेस्ट बंगाल से पधारे हुए अमरनाथ प्रसाद, इकबाल शेख और डॉक्टर अभिजीत राय चौधरी ने सम्मान प्राप्त किया
अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वालों में गुजरात से आए हुए नवीन चंद्र कांतिलाल अमान, रजनीकांत इन त्रिवेदी, प्रदीप आर दवे, मनसुखभाई बचूभाई बवानिया, महाराष्ट्र से डॉक्टर किरण प्रकाश जाकर, पंजाब से अंकुर अग्रवाल, उत्तराखंड से नरेंद्र सिंह मेहरा इत्यादि ने यह सम्मान प्राप्त कर भारत का गौरव
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के विशेष सलाहकार और वाइस चेयरमैन श्री दीपक शर्मा जी, श्री ललित गोयल जी और जादूगर डीके गुप्ता जी ने अपना भरपूर सहयोग और साथ दिया वही इसको संभालने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कुमारी सुष्मिता डे और कुमारी प्रियंका सोनी एवं श्री गौरव शर्मा , मिस सुनीता सिंह, कुमारी मुस्कान और प्रेम यादव, आए हुए अवार्डी मेंबर के लिए उनकी व्यवस्था एवं उनको पुरस्कार देने के लिए श्रीमती सरिता कुमारी, पूजा यादव और श्रीमती मीनाक्षी प्रजापत ने बेहतरीन तरीके से अपनी जिम्मेदारी को संभाला इसी क्रम में पत्रकारों के स्वागत को संभालने के लिए कुमारी शिल्पी एवं श्री सुनील कुमार रावत और जोगेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम को संभाला वहीं , भोजन की व्यवस्था में जगबीर रावत एवं जादूगर राकेश ने बाहरी व्यवस्था को संभाल कर कार्यक्रम को सफल और संपन्न कराया कार्यक्रम में अभी सीख रहे मिस्टर अमित कुमार ने अपने पूरे प्रयास कर कार्यक्रम में हर तरफ अपना पूरा सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही अन्य लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।