सूबेदार मेजर राजकुमार नागर एथलीट कोच दे रहे हैं विद्यार्थी और खिलाड़ियों को अपने टिप्स।
भारत के खिलाड़ी और उनके खेल प्रदर्शन का डंका पूरी दुनिया में जगजाहिर है। आज पूरे विश्व में भारत के खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जहां जाते हैं वही अपना डंका बजाते हैं। उसी कड़ी में फरीदाबाद के सूबेदार मेजर राजकुमार नागर, एन. आई. एस. एथलीट कोच ने 29 वर्ष भारतीय सेना में अपनी बेहतरीन सर्विस दी और वहां रहते हुए भी सेना के लिए तमाम मेडल एवं पुरस्कार खेल एवं सामाजिक कार्यों के नाम दर्ज किए आज सूबेदार मेजर राजकुमार स्पोर्ट कंपलेक्स में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी खेल गुर सिखाने का कार्य कर रहे है एवं उन्होंने ज्ञानराज स्पोर्ट एकेडमी कबूलपुर खादर में भी देहात के बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें खेल जगत में सर्वोपरि स्थानों पर विजय हासिल दिला रहे हैं , सूबेदार मेजर राजकुमार का खेल प्रेम के बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है , उनका नाम और काम दोनों ही खेल और खेल प्रेम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान हैं।