October 18, 2025
News MBR
नो एग्ज़िट में परत दर परत़ खुले राज़
Breaking News Delhi Events Faridabad Haryana India Latest News

नो एग्ज़िट में परत दर परत़ खुले राज़

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से हो रहे तीसरे हरियाणा रंग उत्सव के शुभारंभ पर नो एग्ज़िट नाटक ने समां बांधा। फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस रंगोत्सव के पहले दिन जयपुर से आए नाट्य समूह ने योगेन्द्र सिंह परमार के निर्देशन में नो एग्ज़िट नाटक प्रस्तुत किया।
ज्यां पाल सात्र्र द्वारा लिखित इस नाटक की पृष्ठभूमि चरित्रों का सामूहिक द्वंद्व है। दरअसल लेखक के अनुसार व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपने अस्तित्व पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए। तीन मृत पात्र अनंत काल के लिए एक साथ एक ही स्थान पर बंद कर दिए गए हैं। इन तीनों का एक साथ एक छत के नीचे रहना दूभर हो रहा है। इस तरह परत दर परत राज़ खुलने पर पात्रों का एक साथ रहना ही मुश्किल हो जाता है। यह एक नारकीय यातना है, जहां आपको उन लोगों के साथ रहना होगा जो आपकी जिं़दगी के काले पन्नों मंे झांक सकते हैं। इस कमरे में मृत पात्रों को एक साथ बंद करके दंडित किया जाता है।
इस नाटक में योगेंद्र सिंह परमार, मुदिता चैधरी, सुरभि सोनी और ऋतिक शर्मा ने अपने अभिनय से चरित्रों के अंतद्र्वद्व को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ रंगकर्मी सुन्दर लाल छाबड़ा और अन्य अतिथियों ने की। इस उत्सव के निदेशक ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिन शहर के युवा कलाकारों द्वारा हरिशंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक निठ्ल्ला प्रस्तुत की जाएगी।

Related posts

कहानियों के पाठ से हुआ थियेटर फेस्टिवल का शुभारंभ

Deepak Pushpdeep

प्लेस ऑफ सेफ्टी मे अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया

Deepak Pushpdeep

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र वसुंधरा द्वारा *मातृ दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन* किया।

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 24-मार्च -2022

Susmita Dey

सुश्री करुणेश वर्मा, पीसीएस 2009, डिप्टी जेलर, जिला जेल मथुरा को किया गया मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित ।

C P Yadav

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

C P Yadav

Leave a Comment