October 16, 2025
News MBR
निठ्ल्ला ने मनोरंजन करते हुए छोड़े गहरे सवाल
Delhi Events Faridabad Haryana India Latest News

निठ्ल्ला ने मनोरंजन करते हुए छोड़े गहरे सवाल

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीसरे हरियाणा रंग उत्सव के समापन अवसर पर निठ्ल्ला नाटक ने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए गहरे सवाल छोड़े। फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से आयोजित हुए इस नाटक में निठ्ल्ला बनने से लेकर उसके द्वारा उठाए गए ज्वलंत मुद्दे और प्रश्न भी लोगों को झकझोरने में सफल रहे।

 

दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित नाटक निठ्ल्ला में बताया जाता है कि तीस-पैंतीस साल तक शादी न होने और कई इंटरव्यू देने के बाद भी नौकरी न लगने वाला युवक दुनिया की नज़रों में निठ्ल्ला कहलाता है। इसके बाद नाटक के किरदार मनोरंजक तरीके से अलग-अलग मामलों पर नज़र डालते हैं मसलन किसी सफल हिरोइन को साबुन बेचने का काम क्यों करना पड़ रहा है, कोई बिमारी कैसे लोगों के लिए प्रतिष्ठासूचक हो जाती है, अकेलापन आदमी को कैसे खा जाता है आदि से लेकर निठ्ल्ला की खोज एक सच्चा आदमी ढूंढने पर ख़त्म होती है। इस नाटक में ऐसे मुद्दों को शामिल किया गया जो व्यक्ति के आस-पास घटित होते ही रहते हैं। इस तरह दर्शक नाटक से जुड़ कर एक संवाद बना लेते हैं।

 

निठ्ल्ला नाटक में अभिनय करने वाले निठ्ल्लों में दर्शक कुमार, आकाश सेंगर, अमन कुमार, अभिषेक प्रिन्स, निशान्त कदम, लक्ष्मी नारायण, हेमंत कुमार कौशिक रहे। कुलदीप कुणाल द्वारा रूपांतरित इस नाटक में जीवन के सच्चे पहलुओं से रूबरू करवाया गया है। वहीं, फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस के सचिव अंकुश शर्मा ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर मार्च महीने में फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

Signalling Issues Disrupted The Operation of Metro in Delhi

Susmita Dey

Modern School Barakhamba Road Celebrating National Sports Day 2022

DMC Kabeer Tiger

पंचांग – 17 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

दैनिक पंचांग : 2-मार्च-2022

Susmita Dey

Dr. Brinda Shah is awarded “Honorary Doctorate Award in Optometry” by Magic Book of Records on August 30, 2021

newsmbr

दैनिक पंचांग : 08-मार्च -2022

Susmita Dey

Leave a Comment