October 17, 2025
News MBR
एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह
Breaking News Business Delhi Education Events Faridabad Haryana India Latest News Other State

एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

Magician, Faridabad
एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

नया प्रोडक्ट एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

फरीदाबाद : नीलम बाटा रोड स्थित एक निजी होटल में मास्टर ऑफ सांईस (रिसर्च) आईआईटी दिल्ली चौधरी विरेंद्र सिंह ने फरीदाबाद की विभिन्न एसोसिएशन के साथ बिजनेस मीट की। आईआईटीयन विरेंद्र सिंह वह युवा है जिन्होंने 5जी को विश्व का बेस्ट प्रोडक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस बैठक में राजू श्रीवास्तव के विद्यार्थी और मिमिक्री आर्टिस्ट अमित गुप्ता के ग्रुप का पहले लाइव म्यूजिक और कॉमेडी का दौर चला। उसके बाद बिजनेस मीट शुरू हुई।

मास्टर ऑफ सांईस (रिसर्च) आईआईटी दिल्ली चौधरी विरेंद्र सिंह ने आए हुए सभी उघोगपति, व्यापारी, सीए, अधिवक्ता, डाक्टर्स और पत्रकारों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है इसमें नए उघमियों को अपने व्यवसाय को बढाने में अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। विरेंद्र सिंह ने बताया कि नए उद्यमियों को एक प्लेटफार्म दिया जा सकेगा और उन्हे अपना प्रोडक्ट मार्केट में लाने के लिए तकनीकी सहायता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों को फरीदाबाद में ही ये प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में चौधरी वीरेंद्र सिंह ने अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रोडक्ट एयर कंडीशनिंग (ए.सी) के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा। इस प्रोडक्ट की किमत सभी छोटे-बडे उद्यमी की पहुंच तक रहेगी।

इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन फरीदाबाद, टूल्स एंड मरचेन्टस एसोसिएशन, ऑयरन एंड स्टील एसोसिएशन, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसो. के सदस्य, डीस्ट्रीक्ट टैक्स बार एसोसिएशन, सेशनन एंड डीस्ट्रीक्ट काेर्ट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ और फरीदाबाद, फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, कैमिकल एसोसिएशन, रोटरी ब्लॅड बैंक सेक्टर-9, मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड, राजस्थान सेवा सदन, इंटरनेशनल योग शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट टैक्स बार एडवोकेट, मीमीक्री आरटीस्ट एसोसिएशन मौजूद रही।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक महेश गोयल, माडर्न संस्कृति स्कूल के प्रधानाचार्य सतेंद्र सौरोत, उघोगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बजाज, डॉ पुनिया हसीजा, डॉ ललित हसीजा, जादूगर सीपी यादव, दूलीचंद शर्मा और भगवान दास गोयल मौजूद रहे।

Related posts

Russia-Ukraine War Updates: Indian Student Loses Life in Kharkiv Shelling

Susmita Dey

. *”INDIAN” (इंडियन)* बनाम *”भारतीय”*

C P Yadav

Mostbet Tr Ile Spor Bahisleri ᐉ Türkiye’deki Mostbet Bahis Şirket

DMC Kabeer Tiger

श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया

newsmbr

कहानियों के पाठ से हुआ थियेटर फेस्टिवल का शुभारंभ

Deepak Pushpdeep

Atopic Dermatitis Day: Everything You Need To Know About This Skin Condition

newsmbr

Leave a Comment