August 29, 2025
News MBR
सतयुग दर्शन विद्यालय व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया नन्हें- मुन्नों की प्रतिभा खोज का आयोजन
Breaking News Education Entertainment Faridabad Haryana India Latest News

सतयुग दर्शन विद्यालय व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया नन्हें- मुन्नों की प्रतिभा खोज का आयोजन

Satyug darshan

सतयुग दर्शन विद्यालय व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया नन्हें- मुन्नों की प्रतिभा खोज का आयोजन-
सतयुग दर्शन विद्यालय समय-समय पर अनेक सांस्कृतिक व प्रतिभा खोज पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है, इसी श्रृंखला की कड़ी के रूप में दिनांक 27-05-2023 को सतयुग दर्शन विद्यालय के विशाल सभागार में फरीदाबाद शहर के सैकडों निमंत्रित टाइनी टॉट्स का प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को खोजकर बाहर लाना व उसी दिशा में उनके भविष्य का निर्धारण करना व मार्गदर्शन करना था। इसी के निमित्त अनेक प्रकार की मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जैसे-नृत्य, गायन, खेल कूद,फ़ैशन शो, माता-पिता के व्यवहार की नकल करना, रंगों से चित्रकारी करना, रैम्प पर चलना आदि। सभी बच्चों व अभिभावकों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी,मैनेजर श्रीमती मंजू दुआ जी प्रिंसिपल श्री दिनेश जिंदल जी,वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नसरीन खान जी,सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रिंसिपल श्री दीपेंद्र कांत जी, विद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ़ मैम्बर तथा निमंत्रित अभिभावकगण व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। फरीदाबाद शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चों ने विभोर कर देने वाली भावभंगिमा युक्त अनेक प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण वातावरण को संगीतमय व आनंदमय बना दिया। बच्चों की गतिविधियों ने उपस्थित जनों को स्फुरित व रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Related posts

समता ही योग है : योग दिवस के शुभावसर पर ध्यान कक्ष से कुल मानव जाति को दिया गया संदेश योगा दिवस के शुभावसर पर गाँव भूपानी स्थित, सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा, अपने ही परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में स्थित ध्यान कक्ष, के प्रांगण में किया गया ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी – अडाप्टींग इक्वेलिटी‘ नामक कार्यक्रम का आयोजन।

C P Yadav

अरदास

SANT JI

रंग उत्सव में हुई एकल नाट्य प्रस्तुति ऑडिशन

Deepak Pushpdeep

पंचांग 14-सितंबर-2021

C P Yadav

श्री नामदेव समाज टांक क्षत्रिय दर्जी विकास* *समिति एवं  शौध संस्थान  मदनगंज किशनगढ़ के*संस्थान सदस्यों एवं  समाज स्वजनों द्वारा  *संत शिरोमणि श्रीनामदेव जी महाराज की जीवनी पर श्री नामदेव चालीसा के रचनाकार एवं एडिटर, राइटर, डायरेक्टर श्रद्धेय श्री हेमंत कुमार जी वर्मा संत श्री नामदेव जी महाराज की जीवनी पर फिल्म बनाने हेतु जगह जगह से श्री नामदेव पांडुलिपि एवं साक्ष्य हेतु भ्रमण कर रहे हैं

C P Yadav

शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास: पहले भारतीय बने जो पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)

SRISHTI yadav

Leave a Comment