भाजपा शीर्ष नेतृत्व माननीय श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी व परम् आदरणीय गुरुजी प्रो.मदन लाल गोयल जी प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा द्वारा मनोज खंडेलवाल को जिला सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा नूह नियुक्त किया गया और मनोज खंडेलवाल ने अपनी नियुक्ति पर नूह जिला भाजपा कार्यालय पर आदरणीय नरेंद्र पटेल जी जिलाध्यक्ष भाजपा व श्री सुभाष जी जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा का फूल मालाओं, गुलदस्ते मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। ज्ञात हो की मनोज खंडेलवाल पूर्व ABVP जिला मेवात प्रमुख रहे हैं और लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में एक दबंग छात्र नेता के रूप में कार्यरत रहे है,अपनी नियुक्ति पर मनोज खंडेलवाल ने शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट किया है,उन्होंने बताया की मेवात एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसमें अमर शहीद हसन खां मेवाती जैसे महान देशभक्त पैदा हुए हैं,मेवात के पिनांगवा कस्बे में राजा नल का महल, बावड़ी,मंदिर,इत्यादि ऐतिहासिक धरोहर आज भी मौजूद है,मुझे मेवात में अपनापन महसूस होता है, भाजपा नूह जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र पटेल जी और श्री सुभाष जी जिलाध्यक्ष भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने मनोज खंडेलवाल की नियुक्ति पर उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी , इस अवसर पर तौफीक खान सरपंच हिरमथला, सुमरन फोगाट,राहुल शर्मा,उमेश ठाकुर,संदीप डागर, कपिल राणा,उपेंद्र,केशव,विक्रम कश्यप इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
