सतयुग दर्शन विद्यालय व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया नन्हें- मुन्नों की प्रतिभा खोज का आयोजन-
सतयुग दर्शन विद्यालय समय-समय पर अनेक सांस्कृतिक व प्रतिभा खोज पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है, इसी श्रृंखला की कड़ी के रूप में दिनांक 27-05-2023 को सतयुग दर्शन विद्यालय के विशाल सभागार में फरीदाबाद शहर के सैकडों निमंत्रित टाइनी टॉट्स का प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को खोजकर बाहर लाना व उसी दिशा में उनके भविष्य का निर्धारण करना व मार्गदर्शन करना था। इसी के निमित्त अनेक प्रकार की मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जैसे-नृत्य, गायन, खेल कूद,फ़ैशन शो, माता-पिता के व्यवहार की नकल करना, रंगों से चित्रकारी करना, रैम्प पर चलना आदि। सभी बच्चों व अभिभावकों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री मोहित नारंग जी,मैनेजर श्रीमती मंजू दुआ जी प्रिंसिपल श्री दिनेश जिंदल जी,वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नसरीन खान जी,सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रिंसिपल श्री दीपेंद्र कांत जी, विद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ़ मैम्बर तथा निमंत्रित अभिभावकगण व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। फरीदाबाद शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चों ने विभोर कर देने वाली भावभंगिमा युक्त अनेक प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण वातावरण को संगीतमय व आनंदमय बना दिया। बच्चों की गतिविधियों ने उपस्थित जनों को स्फुरित व रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।