- . *आंचल की यादगार प्रस्तुति
*
आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से साइकिलों पर निकले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल का रविवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर के आईजी श्री विक्रम सहगल, वेस्टर्न सेक्टर आईजी इंद्राणी जी सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण उदयपुर की अंतर्राष्ट्रीय जादूगर आंचल रही जिसने अपनी कला से उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं साइकल रैली के सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।