August 29, 2025
News MBR
अरदास
Astrology Breaking News Business Education Entertainment Events Horoscope India State World

अरदास

तेरा ही सहारा है सतगुरु, तेरा ही सहारा है ।।टेक।। तुम पास हो मेरे साहिब, फिर भी मैं बिछुड़ गया हूँ । मोह माया ने ऐसा जकड़ा, खुद से फिसल गया हूँ ।।१।। विषय विकारों से थका हूँ, सतगुरु वैराग मुझको देना । तेरे प्यार का हूँ मैं प्यासा, अपना मुझको बना लेना ।।२।। कैसे भला होगा मेरा, स्वामी मैं नहीं जानता ।। तेरी रजा में हे सतगुरु, अपना जीवन मैं मानता।।३।। मोह माया में मेरे सांईं , कहीं मैं भूल ना जाऊं । मझधार में डुब सकूं ना, तेरी ऊंगली पकड़ तर जाऊं।।४।। रंग में तेरे रंग गया दाता, छोड़ दिया जग सारा । बन गया तेरे प्रेम का जोगी, लेकर मन का इकतारा ।।५।। संतदास भी तेरे चरणों में, आस की ज्योत जगाए । दरश तेरा पाकर साहिब, हम मुक्ति पद को पांए ।।६।।

तेरा ही सहारा है सतगुरु,
तेरा ही सहारा है ।।टेक।।

तुम पास हो मेरे साहिब,
फिर भी मैं बिछुड़ गया हूँ ।
मोह माया ने ऐसा जकड़ा,
खुद से फिसल गया हूँ ।।१।।

विषय विकारों से थका हूँ,
सतगुरु वैराग मुझको देना ।
तेरे प्यार का हूँ मैं प्यासा,
अपना मुझको बना लेना ।।२।।

कैसे भला होगा मेरा,
स्वामी मैं नहीं जानता ।।
तेरी रजा में हे सतगुरु,
अपना जीवन मैं मानता।।३।।

मोह माया में मेरे सांईं ,
कहीं मैं भूल ना जाऊं ।
मझधार में डुब सकूं ना,
तेरी ऊंगली पकड़ तर जाऊं।।४।।

रंग में तेरे रंग गया दाता,
छोड़ दिया जग सारा ।
बन गया तेरे प्रेम का जोगी,
लेकर मन का इकतारा ।।५।।

संतदास भी तेरे चरणों में,
आस की ज्योत जगाए ।
दरश तेरा पाकर साहिब,
हम मुक्ति पद को पांए ।।६।।

Related posts

Online Money Transfer: IMPS, NEFT, RTGS Transaction Limit, Timings, All you Need to Know

newsmbr

रचना वार्ष्णेय, संगीत शिक्षिका को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

C P Yadav

सतयुग दर्शन विद्यालय में आयोजित किया गया व्यावसायिक मार्गदर्शन विवेचन गोष्ठी का आयोजन।

C P Yadav

पंचांग – 18 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन के साथ-साथ टी बी के मरीजों को रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार किया वितरित:- सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 24-मार्च -2022

Susmita Dey

Leave a Comment