October 16, 2025
News MBR
अरदास
Astrology Breaking News Business Education Entertainment Events Horoscope India State World

अरदास

तेरा ही सहारा है सतगुरु, तेरा ही सहारा है ।।टेक।। तुम पास हो मेरे साहिब, फिर भी मैं बिछुड़ गया हूँ । मोह माया ने ऐसा जकड़ा, खुद से फिसल गया हूँ ।।१।। विषय विकारों से थका हूँ, सतगुरु वैराग मुझको देना । तेरे प्यार का हूँ मैं प्यासा, अपना मुझको बना लेना ।।२।। कैसे भला होगा मेरा, स्वामी मैं नहीं जानता ।। तेरी रजा में हे सतगुरु, अपना जीवन मैं मानता।।३।। मोह माया में मेरे सांईं , कहीं मैं भूल ना जाऊं । मझधार में डुब सकूं ना, तेरी ऊंगली पकड़ तर जाऊं।।४।। रंग में तेरे रंग गया दाता, छोड़ दिया जग सारा । बन गया तेरे प्रेम का जोगी, लेकर मन का इकतारा ।।५।। संतदास भी तेरे चरणों में, आस की ज्योत जगाए । दरश तेरा पाकर साहिब, हम मुक्ति पद को पांए ।।६।।

तेरा ही सहारा है सतगुरु,
तेरा ही सहारा है ।।टेक।।

तुम पास हो मेरे साहिब,
फिर भी मैं बिछुड़ गया हूँ ।
मोह माया ने ऐसा जकड़ा,
खुद से फिसल गया हूँ ।।१।।

विषय विकारों से थका हूँ,
सतगुरु वैराग मुझको देना ।
तेरे प्यार का हूँ मैं प्यासा,
अपना मुझको बना लेना ।।२।।

कैसे भला होगा मेरा,
स्वामी मैं नहीं जानता ।।
तेरी रजा में हे सतगुरु,
अपना जीवन मैं मानता।।३।।

मोह माया में मेरे सांईं ,
कहीं मैं भूल ना जाऊं ।
मझधार में डुब सकूं ना,
तेरी ऊंगली पकड़ तर जाऊं।।४।।

रंग में तेरे रंग गया दाता,
छोड़ दिया जग सारा ।
बन गया तेरे प्रेम का जोगी,
लेकर मन का इकतारा ।।५।।

संतदास भी तेरे चरणों में,
आस की ज्योत जगाए ।
दरश तेरा पाकर साहिब,
हम मुक्ति पद को पांए ।।६।।

Related posts

रंगमंच बच्चों को बनाता है अच्छा नागरिक

Deepak Pushpdeep

“करो योग, रहो निरोग” नुक्कड़ ने किया योग के लिए जागरूक

Deepak Pushpdeep

फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में दीवाली उत्सव

Deepak Pushpdeep

जादूगर आंचल को “यूथ आईकॉन अवार्ड”

C P Yadav

Holi 2022: Whole India Celebrates Holi, PM Modi, President Extend Wishes

Susmita Dey

दैनिक पंचांग : 19-फरवरी-2022

Susmita Dey

Leave a Comment