मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 22 राज्यों के 85 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम 13 जुलाई 2024 को The कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में 3 बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, अध्यक्ष इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन, अध्यक्षता डॉ एस के रोहिल्ला पूर्व डायरेक्टर, मेवाड़ यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कोंडाइसेथी सुरेश बाबू ने मंच की शोभा बढ़ाई, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस सम्मान समारोह में फरीदाबाद के कई प्रीतभाओ का स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने तारीफ की एवं इस अवसर पर नन्हे जादूगर प्रेम हरि सिंह देव ने अपने खतरनाक जादू को प्रस्तुत कर सभी को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ब्लड खा कर उनको पेट से वापस निकाला खतरनाक खेल सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया।
मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की डायरेक्टर कुमारी सुष्मिता डे द्वारा किया गया उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का और अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया , सभी ने कुमारी सुष्मिता डे के मंच संचालन की काफी सराहना की।
इस सम्मान समारोह में अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड बनाने वालों में भारत से आए हुए लगभग 22 राज्यों से 85 से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया ।
आनरेरी डॉक्टरेट अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में डॉ. कृपा राम शर्मा-हरियाणा, डॉ. जसवंत लाल-उत्तराखंड, डॉ. टीवी नरसिम्हा-कर्नाटक, डॉ. सुखदेव कुमार सूर्यवंशी-छत्तीसगढ़, डॉ. उमेश कुमार यादव-छत्तीसगढ़, डॉ. संजीव कुमार सिंह-छत्तीसगढ़, डॉ. बनवथ अनिल कुमार-तेलंगाना, डॉ. रेड्डीमल्ला प्रकाशम-तेलंगाना, डॉ. ज्योति शर्मा-दिल्ली, डॉ. भिक्खु राहुल रत्न-महाराष्ट्र, डॉ. चंद्र लाल भारती-उत्तराखंड, डॉ. जरनैल सिंह-हरियाणा, डॉ. लगुडु वरलक्ष्मी-आंध्र प्रदेश, डॉ. दिग्विजय भारत-झारखंड, डॉ. डुंगा राम बाबू-आंध्र प्रदेश, डॉ. विश्वनाथ देसाई-महाराष्ट्र, डॉ. काव्या जी-कर्नाटक, डॉ. भारत कुमार-तेलंगाना, डॉ. नवीन कुमार पाठक-छत्तीसगढ़, डॉ. राम रतन श्रीवास-छत्तीसगढ़, डॉ. अमित सागर पी-कर्नाटक, डॉ. अदित सागर पी-कर्नाटक, डॉ. लव कोहली-उत्तर प्रदेश, डॉ. अरविंद शर्मा-हरियाणा, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद पटिये-छत्तीसगढ़, डॉ. जी एम श्रीदेवी-तेलंगाना, डॉ. अजय कुमार सोनी-छत्तीसगढ़, डॉ. शोएब मोहम्मद इदरीस अंसारी-महाराष्ट्र, डॉ. ममता चंद्राकर-हरियाणा, डॉ. महंत पुनीत दास-उत्तर प्रदेश, डॉ. जगदीश कुमार साहू-छत्तीसगढ़, डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव ‘मीत’-उत्तर प्रदेश, डॉ. अर्पण प्रमाणिक-पश्चिम बंगाल, डॉ. संजीत कुमार प्रधान-ओडिशा।
विश्व पटल पर सम्मान प्राप्त करने वाले दिग्विजय भारत-झारखंड, गुलाम मोहिउद्दीन सोफी-जम्मू और कश्मीर, जसवंत लाल-उत्तराखंड, योगेश कुमार आनंद-दिल्ली, डॉ. वाराणसी दुर्गा प्रसाद-आंध्र प्रदेश, ग्लोबल कॉलेज ऑफ फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट-महाराष्ट्र, सुशांत फकीरा तिरवीर-कर्नाटक, डॉ. राजिंदर सैनी-हरियाणा।
बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वालों में श्रीरूपा पाल-पश्चिम बंगाल, प्रिया-दिल्ली, डॉ. सुनील पप्पला-तेलंगाना, हर्षिता प्रियदर्शनी मोहंती-ओडिशा, बुशरा कुरैशी-उत्तर प्रदेश, डॉ. नवीन कुमार पाठक-छत्तीसगढ़, कि.मी. सुमन सिंह चौहान-उत्तर प्रदेश, कोमल बाथम-मध्य प्रदेश, ऋषिपाल महाराज-उत्तर प्रदेश, आयुष जोशी-उत्तराखंड, डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया-दिल्ली।