July 9, 2025
News MBR
कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक ने नाट्य कार्यशाला में की शिरकत
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Haryana Latest News

कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक ने नाट्य कार्यशाला में की शिरकत

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से बैठानिया सेंटर में आयोजित हो रही नाट्य कार्यशाला में आज परिषद के अतिरिक्त निदेशक और लोक कलाकार महावीर गुड्डू ने शिरकत की। उन्होंने कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कार्यशाला में तैयार हो रहे नाटकों की रिहर्सल भी देखी। इसके साथ ही उन्होंने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में भी शिक्षा का भी विशेष महत्व है।

उन्होंने कहा कि कलाकारों को भी पढ़ने-लिखने की आवश्यकता है क्योंकि कला शरीर के श्रृंगार की तरह होती है और शिक्षा शरीर की तरह होती है। जिस तरह श्रृंगार स्वस्थ शरीर पर अच्छा लगता है, उसी तरह से कला भी शिक्षित कलाकार पर सुशोभित होती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को हर काम दिल से करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को कला के क्षेत्र में आने के बाद चरित्रवान बने रहने की बात कहते हुए नशे से दूर रहने की भी प्रेरणा दी।

गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर से शुरू हुई इस नाट्य कार्यशाला में लगभग 20 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो इन दिनों दो नाटकों में अभिनय करने की तैयारी कर रहे हैं। यह दोनों नाटक हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित किए जाने वाले नाट्य समारोह में प्रदर्शित किए जाएंगे। इन नाटकों में अश्वनी मौर्या, सन्नी, हेमंत, सोनिया गांधी, अभिषेक राठौड़, तनिष्क, समायरा सलूजा, कमल, लक्ष्य, प्रियंका आदि प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Related posts

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 95 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

C P Yadav

दैनिक पंचांग : 05-मार्च -2022

Susmita Dey

Today’s Breaking News: Feb 15

Susmita Dey

Todays Breaking News: Feb 11

Susmita Dey

Russia-Ukraine War Updates: Indian Student Loses Life in Kharkiv Shelling

Susmita Dey

आज की बड़ी ख़बर:-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला, 26 लोगों की मौत।

Pooja Chauhan

Leave a Comment