हरियाणा कला परिषद के सहयोग से बैठानिया सेंटर में आयोजित हो रही नाट्य कार्यशाला में आज परिषद के अतिरिक्त निदेशक और लोक कलाकार महावीर गुड्डू ने शिरकत की। उन्होंने कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कार्यशाला में तैयार हो रहे नाटकों की रिहर्सल भी देखी। इसके साथ ही उन्होंने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में भी शिक्षा का भी विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि कलाकारों को भी पढ़ने-लिखने की आवश्यकता है क्योंकि कला शरीर के श्रृंगार की तरह होती है और शिक्षा शरीर की तरह होती है। जिस तरह श्रृंगार स्वस्थ शरीर पर अच्छा लगता है, उसी तरह से कला भी शिक्षित कलाकार पर सुशोभित होती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को हर काम दिल से करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को कला के क्षेत्र में आने के बाद चरित्रवान बने रहने की बात कहते हुए नशे से दूर रहने की भी प्रेरणा दी।
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर से शुरू हुई इस नाट्य कार्यशाला में लगभग 20 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जो इन दिनों दो नाटकों में अभिनय करने की तैयारी कर रहे हैं। यह दोनों नाटक हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित किए जाने वाले नाट्य समारोह में प्रदर्शित किए जाएंगे। इन नाटकों में अश्वनी मौर्या, सन्नी, हेमंत, सोनिया गांधी, अभिषेक राठौड़, तनिष्क, समायरा सलूजा, कमल, लक्ष्य, प्रियंका आदि प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।