August 30, 2025
News MBR
त्रिलोचन सिंह पंजाब के,हनी महाजन व डॉ.अमीन दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गए*
Haryana Latest News

त्रिलोचन सिंह पंजाब के,हनी महाजन व डॉ.अमीन दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गए*

*त्रिलोचन सिंह पंजाब के,हनी महाजन व डॉ.अमीन दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गए*
● त्रिलोचन सिंह को पंजाब राज्य का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
● जॉर्नलिस्ट हनी महाजन व डॉ.अमीन को दिल्ली राज्य व एन.सी. आर.का मैंनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

जलज एन्ड प्रिया क्रिएशन्स के ओनर व डायरेक्टर- फ़िल्ममेकर आदित्य वर्मा ‘जलज’ जी ने अपने बैनर के अंतर्गत पंजाब के आर्टिस्ट त्रिलोचन सिंह को पंजाब राज्य का और दिल्ली निवासी हनी महाजन व सिंगर डॉ.अमीन को दिल्ली व एन.सी.आर. का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। जलज जी के अनुसार ये सभी लोग रचनात्मक होते हुए, हमारे साथ लंबे अर्से से जुड़े हुए हैं और हमारे फ़िल्म प्रोड्क्शन हाउस को बहुत सपोर्ट करते आ रहे हैं। इस लिए अब इन लोगों को थोड़ी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। जलज जी अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म “क़ुदरत एक प्रेमकथा” में ‘फ्रेशर्स’ को सुनहरा मौका दे रहे हैं ।
“कुदरत एक प्रेमकथा” की शूटिंग स्टार्ट कर दी गयी है,ये कोरोना व लॉकडाउन पर आधारित है,इसी के साथ “मैं भारत हूँ” का भी शूट किया जाएगा। जलज जी का कहना है कि अगर ‘कोरोना’ अब बीच में न आया तो जनवरी- 2022 में बॉक्स ऑफिस से इन दोनों की,रिलीज की पूरी तैयारी है।इसके बाद जलज जी अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “2050 -ए वॉर फ़ॉर वाटर” पर काम शुरू करेंगे।

Related posts

काली बर्फ़ ने दर्शकों को कराया सच से रूबरू

Deepak Pushpdeep

जादूगर आंचल ने अपने *पर्यावरण संरक्षण* प्रकल्प के तहत 12 अक्टूबर को भीलवाड़ा के स्मृति वन में 24 घंटे आक्सीजन देने वाले *पीपल* का पेड़ लगाकर जनमानस को अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया।

C P Yadav

The Lengendary Bollywood Disco Singer Bappi Lahiri dies at 69 – Magic Book of Record gives tribute

Susmita Dey

Meghalaya Info: ‘The abode of clouds’

Susmita Dey

बच्चों के सर्वांगीण विकास में बाल कल्याण परिषद कर रहा है सराहनीय कार्य =उपायुक्त बाल भवन में हॉबी कक्षाओं के माध्यम से हो रहा बच्चों कि प्रतिभाओं का निखार =अजय कुमार

C P Yadav

Russia-Ukraine War Updates: Indian Student Loses Life in Kharkiv Shelling

Susmita Dey

Leave a Comment