*त्रिलोचन सिंह पंजाब के,हनी महाजन व डॉ.अमीन दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाये गए*
● त्रिलोचन सिंह को पंजाब राज्य का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
● जॉर्नलिस्ट हनी महाजन व डॉ.अमीन को दिल्ली राज्य व एन.सी. आर.का मैंनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
जलज एन्ड प्रिया क्रिएशन्स के ओनर व डायरेक्टर- फ़िल्ममेकर आदित्य वर्मा ‘जलज’ जी ने अपने बैनर के अंतर्गत पंजाब के आर्टिस्ट त्रिलोचन सिंह को पंजाब राज्य का और दिल्ली निवासी हनी महाजन व सिंगर डॉ.अमीन को दिल्ली व एन.सी.आर. का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। जलज जी के अनुसार ये सभी लोग रचनात्मक होते हुए, हमारे साथ लंबे अर्से से जुड़े हुए हैं और हमारे फ़िल्म प्रोड्क्शन हाउस को बहुत सपोर्ट करते आ रहे हैं। इस लिए अब इन लोगों को थोड़ी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। जलज जी अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म “क़ुदरत एक प्रेमकथा” में ‘फ्रेशर्स’ को सुनहरा मौका दे रहे हैं ।
“कुदरत एक प्रेमकथा” की शूटिंग स्टार्ट कर दी गयी है,ये कोरोना व लॉकडाउन पर आधारित है,इसी के साथ “मैं भारत हूँ” का भी शूट किया जाएगा। जलज जी का कहना है कि अगर ‘कोरोना’ अब बीच में न आया तो जनवरी- 2022 में बॉक्स ऑफिस से इन दोनों की,रिलीज की पूरी तैयारी है।इसके बाद जलज जी अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “2050 -ए वॉर फ़ॉर वाटर” पर काम शुरू करेंगे।