October 18, 2025
News MBR
पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*
Haryana Latest News

पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*

*BUSINESS TYCOON RAJ KUMAR NARANG ने किया अपनी बहन को फुल स्पॉट*

*पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*

*नई दिल्ली –हनी महाजन*

दिल्ली एनसीआर में हैंगओवर नाइट्स सबसे बड़ा ब्रांड बन गया हैं। साहिल सोंधी के फॉलोवर्स और दिल्ली वालो के प्यार से दिल्ली में हर वीकेंड साहिल सोंधी शानदार वेन्यू के साथ पार्टी आयोजित करते हैं। जिसमे भारत के हर एक कोने से बड़े बड़े सितारे, मॉडल, एक्ट्रेस, पार्टी में शिरकत करती हैं। साहिल सोंधी एक ऐसा नाम बन गया हैं की उनकी पार्टी में आने के लिए लोग पहले से लिए कॉल मैसेज करने लगते हैं। साहिल सोंधी की पार्टी में आपको ऐसी व्यवस्था मिलेगी जो आपको कही नही मिलेगी। साहिल की पार्टी में शानदार वेन्यू, शानदार लाइटिंग, ढोल, कम बजट। में अनलिमिटेड ब्रांडेड शराब, स्नैक्स, अच्छा क्राउड, महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्राइवेट बाउंसर, यही सब साहिल की पार्टी को खास बनाता हैं।

पिछले वीकेंड पार्टी की बात कि जाए तो दिल्ली के हब कनॉट प्लेस में आयोजित पार्टी में साहिल सोंधी नही पहुंचे तो उनके फॉलोवर्स के चहरे पर उदासी आ गई। सूत्रों से पता चला की उनकी मां की तबियत खराब होने से वह कई दिनों से मां की देखभाल के लिए रोहिणी के एक निजी हॉस्पिटल में हैं। हैगओवर नाइट्स के ग्रुप में साहिल सोंधी ने अपनी मां की फोटो शेयर कर अपने फोलोवर्स से उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करने को कहा। इतना ही नहीं साहिल सोंधी के साथ दिल्ली के मीडिया कर्मी हनी महाजन और दीपक जैन, नैंसी , ज्योति की ओर से अच्छे हॉस्पिटल के लिए काफी प्रयास किया गया। ताकि उनकी मां को अच्छा इलाज मिल सके। इतना ही नहीं जब हमने साहिल सोंधी से बात की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर की मीडिया काफी स्पॉट कर रही हैं जैसे ही सबको पता चला मुझे 200 से ज्यादा कॉल और 500 से ज्यादा मैसेज आ गए की साहिल हम तुम्हारे साथ हैं। उन्होंने बताया कि हैंगओवर नाइट्स के फोलोवर्स भी मेरी मां के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। और मुझे उम्मीद हैं कि इन सबकी दुआ से मेरी मां जल्दी स्वस्थ होकर घर वापिस आएंगी। साथ ही साहिल सोंधी ने बताया की उनकी प्रिय मित्र अनू मेरे खाने का मेरी मां के खाने पीने का काफी खयाल रख रही हैं। साहिल ने बताया कि उनके मामा का उन्हे काफी साथ मिला। उन्होंने बताया कि BUSINESS TYCOON उनके मामा *RAJKUMAR NARANG* ने अपनी बहन मधु सोंधी यानी की मेरी मां को काफी स्पॉट किया।

Related posts

डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम

Dr M P Singh

Chef Vicky Sav Awarded By Magic Book Of Record For His Unique Own Recipes

C P Yadav

श्री प्रमोद शर्मा को उत्कर्ष कार्यो के लिये रिवॉर्ड

Deepak Pushpdeep

Today’s Breaking News: March 10

Susmita Dey

Tripura Vishwakarma Puja 2021: Union Secretary Ranjit Dey arranged the d-day event

Susmita Dey

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र वसुंधरा द्वारा *मातृ दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन* किया।

C P Yadav

Leave a Comment