प्रतिभा ने जीता बुद्धिमान बच्चे का अवार्ड

September 17, 2021 | by C P Yadav

20210917_214701

फरीदाबाद की रहने वाली प्रतिभा उम्र मात्र 5 वर्ष जिन्होंने अपनी 5 वर्ष की उम्र में पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है प्रतिभा की खूबी उन्हें 50 तक पहाड़े याद है साथ ही वह 1000 तक गिनती गिन सकती है और उन्होंने निबंध प्रतियोगिता में भी हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही उन्होंने कोई यानी कविता प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है बच्ची का नाम प्रतिभा होते हुए इस बच्ची को आगे बढ़ाने का श्रेय उनके माता-पिता और उनकी बड़ी तीन बहनों को जाता है जो बच्चों को इतना अच्छा संस्कार देकर आगे बढ़ा रहे हैं प्रतिभा की कामयाबी का श्रेय पूरा फरीदाबाद वासी और जिला पलवल के लोग अपनी पुत्री समझ कर उसको आशीर्वाद देते हैं

 

RELATED POSTS

View all

view all