*हिंदुस्तान का छोटा बड़ा इंसान अब बनेगा फ़िल्म स्टार*
*सभी सम्मानित फिल्म जगत के निर्माता निर्देशक आर्टिस्ट एक्ट्रेस प्रोडक्शन हाउस म्यूजिक डायरेक्टर राइटर सिंगर आप सभी साथियों को सूचित कर रहा हूँ कि कुछ दिनों में ही फिल्म जगत के लोगो के लिए अब तक कि सबसे बड़ी खुशी का वक़्त आ गया है हम सभी की मेहनत और 10 लोगो की टीम ने मिलकर बीइंग आर्टिस्ट को 2 लाख सदस्यों का परिवार बनाया था अब लगभग एक वर्ष की अथक मेहनत के बाद हम सभी को भारत के सबसे बड़े फेडरेशन से जुड़ने का सौभाग्य मिलने जा रहा है आप सभी जानते है कि फिल्म जगत की सबसे बड़ी फेडरेशन 1956 से कार्य कर रही है जिसे भारत सरकार से अधिकृत किया गया है इस फेडरेशन के नाम पूर्ण रूप से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज FWICE है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी एन तिवारी जी है उनसे हमारी एक वर्ष पूर्व से ही वार्ता चल रही थी हमारे संगठन के डायरेक्टर ऑफ बोर्ड के मेंबर्स के द्वारा माननीय श्री बी एन तिवारी जी से कल अली शाह जी से दो घंटे बातचीत के बाद श्री तिवारी जी ने हमे फेडरेशन के नियमो के तहत जुड़ने का अवसर प्रदान कर दिया है हम सभी बीइंग आर्टिस्ट के पदाधिकारियों को फेडरेशन के नियमो के पालन करते हुए फेडरेशन के सदस्य बनते है तो हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में काम करने का अवसर मिलेगा और प्रशासन का सहयोग भी मिलेगा फेडरेशन की अधिक से अधिक जानकारी के लिए आप गूगल पर भी सर्च करके देख सकते है ये फेडरेशन सम्पूर्ण भारतवर्ष में कार्य करता है*
*फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज से जुड़ने जा रहा है इस संदर्भ में हमारी वार्ता लगभग एक वर्ष पूर्व से चल रही थी जिसे आज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी एन तिवारी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है इस विषय पर श्री नवीन अस्थाना श्री महेंद्र देवलेकर श्री अली शाह जी की वार्ता हुई है अब आप सभी से पदाधिकारियो से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश में जहाँ भी शूटिंग होगी फिल्म टी वी सीरियल वेव सीरीज गाने एल्बम की उसमें कैमरे के एंगल से सटीक बैठने वाले हमारे साथियों को पहले काम दिया जाएगा आप सभी अपने सभी आर्टिस्ट एक्ट्रेस प्रोडक्शन हाउस के साथियों से चर्चा आरंभ कीजिये कि हमे फेडरेशन से जुड़ कर फेडरेशन के नियमो के तहत अधिक से अधिक संख्या में जुडना है फेडरेशन को बहुत मजबूत बनाना है फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है*
*निवेदक*
*अली शाह लखनऊ*
*राष्ट्रीय सचिव एंव महासचिव बीइंग आर्टिस्ट एसोसिएशन*
*निर्माता अभिनेता एवं*
*उपसम्पादक इंडिया न्यूज 24 यूपी*
संवाददाता. हनी महाजन