August 30, 2025
News MBR
फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज़
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News Uttarakhand

फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज़

शहरवासियों के लिए अलग-अलग भावों और रसों से भरपूर नाटकों को देखने का सुनहरा अवसर आ गया है। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल 23 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें पांच दिनों में पांच नाटकों का मंचन होगा। नगर निगम के सहयोग से इस फेस्टिवल को एन. आई. टी. फ़रीदाबाद के रोज़ गार्डन में बने ओपन एयर ओडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

ज्ञात है कि फ़ोर्थ वाल प्रोडक्शंस संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन करा रही है। इस वर्ष चौथा फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से डाॅ0 अंकुश शर्मा के निर्देशन में सफ़र-ए-शहादत नाटक का मंचन किया जा रहा है। यह नाटक सिंध के किशोर क्रांतिकारी हेमू कलानी के जीवन पर आधारित है, जिनका यह जन्म शताब्दी वर्ष है। वहीं, दूसरे दिन हरियाणा कला परिषद रोहतक ज़ोन के सहयोग से दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में अंत भला तो सब भला नाटक मंचित किया जाएगा। फेस्टिवल के तीसरे दिन 25 मार्च को कृष्णा राज के निर्देशन में नाट्य वेद संस्था द्वारा बेबी नाटक, 26 मार्च को विजय श्रीवास्तव के निर्देशन में थर्ड बेल आर्ट एंड थियेटर सोसायटी द्वारा किस्से कहानियां नाटक और 27 मार्च को ड्रामाटर्जी थियेटर ग्रुप द्वारा सुनील चौहान के निर्देशन में 12 एंग्री मैन नाटक मंचित किया जाएगा।

इस फेस्टिवल के निर्देशक दीपक पुष्पदीप ने बताया कि प्रतिदिन हर नाटक से पहले गीत-संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ताकि दर्शकों को प्रदर्शनकारी कलाओं के सभी पहलुओं से रूबरू होने का अवसर मिले। इसी तरह प्रतिवर्ष विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहेगा।

Related posts

Home Minister Tamradhwaj Sahu honored Dr. Ashok Giri Goswami, who received the Award for his good deeds by Magic Book of Records, NCR Delhi by giving Memento, Medal and Certificate

Susmita Dey

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर से श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब तक ऐतिहासिक नगर कीर्तन -डॉ एमपी सिंह

Dr M P Singh

एक शाम शहीदों के नाम में शहीदों को किया याद

Deepak Pushpdeep

Tributes pour in for Pulwama braves: Magic Book of Record

Susmita Dey

नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो केमिस्ट गिरफ्तार

नेशनल साँचा संपादक

Today’s Breaking News: Feb 28

Susmita Dey

Leave a Comment