August 29, 2025
News MBR
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

हीर रांझा सांग के साथ सम्पन्न हुआ छठा फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल

फोर्थ वाल प्रोडक्शंस की तरफ से हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित छठे फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन हरियाणवी लोक कला के साथ हुआ। शहर के सेक्टर 11 में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में निस्वार्थ सेवा ट्रस्ट के तनुज कोठारी के सहयोग से हरियाणवी लोक कला शैली सांग में हीर रांझा की प्रस्तुति हुई। सांग हरियाणा की पारंपरिक कहानी शैली है, जिसमें रंगमंच, नृत्य और गायन वादन सभी कलाओं का समावेश होता है।

 

इस अवसर पर अजीत पाटवा, नीरा तोमर, सुरेश कौशिक, करमचंद शर्मा, आर के शर्मा, नागेश सिंह, नवनीत चड्ढा, एन के अरोड़ा, महेश कुमार, मनोज खंडेलवाल, विनम्र तनुज जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक तनुज कोठारी ने बताया कि नव संवत और नवरात्रों के अवसर पर हरियाणवी लोक कला को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके बाद जींद से आए डाॅ0 राजेन्द्र जियालाल सांगी ने पारंपरिक शैली सांग का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ हीर रांझा की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने अपनी शायरी, गानों और नृत्य के साथ ही हीर रांझा के प्यार को बखूबी दिखाया। इस कला में पुरुषों ने ही महिला पात्रों का भी किरदार निभाया। इसके साथ ही बीच-बीच में हास्य का पुट देने के लिए हरियाणी भाषा में हंसी-ठिठौली भी की, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। सांग प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में मदन, रफीक, बलबीर, रमेश कुमार, सोकी, संदीप, रमेश झुआना और विवेक सोनी शामिल थे।

 

इस प्रस्तुति के साथ ही 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित छठे फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन हुआ। संस्था के सचिव अंकुश शर्मा और दीपक पुष्पदीप ने बताया कि बहुत जल्द ही शहर में बच्चों के लिए रंगमंचीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल बच्चों को नाटक भी करवाया जाएगा।

Related posts

कॉलोनी में शेप फाउंडेशन एनजीओ के साथ मिलकर कोविड-19 और स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एक जागरूकता अभियान चलाया

Dr M P Singh

स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ डॉ एमपी सिंह

Dr M P Singh

सिमरन राइट विज़न और दिल्ली म्यूजिक क्लब के द्वारा,,याद तेरी आएगी,,,मरहूम मेहताब कोसर् बेगम शब्बीर कुमार जी की याद मे सिंगिंग प्रोग्राम किया गया

C P Yadav

श्री रामा परम म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा उनका वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘नवरंग’ का आयोजन किया गया ।

C P Yadav

UPSC Civil Services Result 2020 cut-off marks out @ upsc.gov.in: Direct link to check

newsmbr

World’s Longest Traffic Tunnel in Guinness Book: On 3 October 2020, Prime Minister Narendra Modi inaugurated Atal Tunnel Rohtang

Susmita Dey

Leave a Comment