October 16, 2025
News MBR
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

हीर रांझा सांग के साथ सम्पन्न हुआ छठा फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल

फोर्थ वाल प्रोडक्शंस की तरफ से हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित छठे फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन हरियाणवी लोक कला के साथ हुआ। शहर के सेक्टर 11 में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में निस्वार्थ सेवा ट्रस्ट के तनुज कोठारी के सहयोग से हरियाणवी लोक कला शैली सांग में हीर रांझा की प्रस्तुति हुई। सांग हरियाणा की पारंपरिक कहानी शैली है, जिसमें रंगमंच, नृत्य और गायन वादन सभी कलाओं का समावेश होता है।

 

इस अवसर पर अजीत पाटवा, नीरा तोमर, सुरेश कौशिक, करमचंद शर्मा, आर के शर्मा, नागेश सिंह, नवनीत चड्ढा, एन के अरोड़ा, महेश कुमार, मनोज खंडेलवाल, विनम्र तनुज जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक तनुज कोठारी ने बताया कि नव संवत और नवरात्रों के अवसर पर हरियाणवी लोक कला को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके बाद जींद से आए डाॅ0 राजेन्द्र जियालाल सांगी ने पारंपरिक शैली सांग का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ हीर रांझा की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने अपनी शायरी, गानों और नृत्य के साथ ही हीर रांझा के प्यार को बखूबी दिखाया। इस कला में पुरुषों ने ही महिला पात्रों का भी किरदार निभाया। इसके साथ ही बीच-बीच में हास्य का पुट देने के लिए हरियाणी भाषा में हंसी-ठिठौली भी की, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। सांग प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में मदन, रफीक, बलबीर, रमेश कुमार, सोकी, संदीप, रमेश झुआना और विवेक सोनी शामिल थे।

 

इस प्रस्तुति के साथ ही 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित छठे फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन हुआ। संस्था के सचिव अंकुश शर्मा और दीपक पुष्पदीप ने बताया कि बहुत जल्द ही शहर में बच्चों के लिए रंगमंचीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शामिल बच्चों को नाटक भी करवाया जाएगा।

Related posts

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में रंग उत्सव का आयोजन

Deepak Pushpdeep

सरजूपार की मोनालिसा के साथ फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का समापन

Deepak Pushpdeep

सतयुग दर्शन विद्यालय में मची फ्रैशर्स पार्टी की धूम।

C P Yadav

Elon Musk buys Twitter

Radmin

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

C P Yadav

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के समापन के साथ-साथ टी बी के मरीजों को रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार किया वितरित:- सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़

C P Yadav

Leave a Comment