इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश यादव एवं संस्था की रीड कहे जाने वाले श्री राम रतन जी उपकार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सत्यदेव जी , श्री राजेंद्र जी, श्री बलदेव जी, श्री धर्मवीर जी, एवं उपकार हाई स्कूल के शिक्षक पूजा, सुकन, सशि, वर्षा एवम श्री अशोक कुमार ने बच्चो के विकाश ओर शिक्षा के विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया।
अंतरराष्ट्रीय जादूगर सी पी यादव ने अपनी जादुई कला ने सबका मन मोह लय।