October 17, 2025
News MBR
 निरीक्षण गृह ,फरीदाबाद में मानव रचना डेंटल कॉलेज द्वारा  दंत जांच एवं चिकित्सा कैंप |
Breaking News Haryana India Latest News

 निरीक्षण गृह ,फरीदाबाद में मानव रचना डेंटल कॉलेज द्वारा  दंत जांच एवं चिकित्सा कैंप |

निरीक्षण गृह ,फरीदाबाद में मानव रचना डेंटल कॉलेज द्वारा  दंत जांच एवं चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य निरीक्षण गृह में रह रहे बच्चों को निशुल्क दंत चिकित्सा का लाभ मिल सके | कैम्प के दौरान लगभग 50 से 60 बच्चों का चेकअप किया गया व कुछ बच्चों को निशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई गई | अपने दांतों को किस प्रकार से स्वस्थ रखा जाए ये जानकारी भी दी गई | उन्हें चित्रों के माध्यम से दाँतों में होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया गया | इस मौके पर निरीक्षक गृह मे रह रहें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया |

इस कैंप में डॉक्टर अरुणेंद्र सिंह चौहान , डॉक्टर आकांक्षा मोंगा कोहली , व उनकी टीम मेंबर ने बच्चों के दांतो की स्क्रीनिंग जांच की । इस दौरान C.J.M (DLSA) FARIDABAD द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। संस्था के अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन संस्था मे प्रतिमाह करवाने बारे में मानव रचना से सम्पर्क साधा जा रहा है ताकि बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सके ! इस अवसर पर प्रमोद शर्मा , विपिन, ताराचंद, प्रेम प्रकाश, देवेंद्र , सुरेश , आदि मौजूद थे।

Related posts

पंचांग – 18 सितंबर 2021

Deepak Dadhich

National Dance Competition – 2021 organized by Magic Book of Records on 19th December, 23 participants from the states of the country showed their talent.

Susmita Dey

UPSC Civil Services Result 2020 cut-off marks out @ upsc.gov.in: Direct link to check

newsmbr

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

C P Yadav

श्री नामदेव समाज टांक क्षत्रिय दर्जी विकास* *समिति एवं  शौध संस्थान  मदनगंज किशनगढ़ के*संस्थान सदस्यों एवं  समाज स्वजनों द्वारा  *संत शिरोमणि श्रीनामदेव जी महाराज की जीवनी पर श्री नामदेव चालीसा के रचनाकार एवं एडिटर, राइटर, डायरेक्टर श्रद्धेय श्री हेमंत कुमार जी वर्मा संत श्री नामदेव जी महाराज की जीवनी पर फिल्म बनाने हेतु जगह जगह से श्री नामदेव पांडुलिपि एवं साक्ष्य हेतु भ्रमण कर रहे हैं

C P Yadav

Today’s Breaking News: March 10

Susmita Dey

Leave a Comment