निरीक्षण गृह ,फरीदाबाद में मानव रचना डेंटल कॉलेज द्वारा दंत जांच एवं चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप का मुख्य उद्देश्य निरीक्षण गृह में रह रहे बच्चों को निशुल्क दंत चिकित्सा का लाभ मिल सके | कैम्प के दौरान लगभग 50 से 60 बच्चों का चेकअप किया गया व कुछ बच्चों को निशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई गई | अपने दांतों को किस प्रकार से स्वस्थ रखा जाए ये जानकारी भी दी गई | उन्हें चित्रों के माध्यम से दाँतों में होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया गया | इस मौके पर निरीक्षक गृह मे रह रहें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया |
इस कैंप में डॉक्टर अरुणेंद्र सिंह चौहान , डॉक्टर आकांक्षा मोंगा कोहली , व उनकी टीम मेंबर ने बच्चों के दांतो की स्क्रीनिंग जांच की । इस दौरान C.J.M (DLSA) FARIDABAD द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। संस्था के अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन संस्था मे प्रतिमाह करवाने बारे में मानव रचना से सम्पर्क साधा जा रहा है ताकि बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सके ! इस अवसर पर प्रमोद शर्मा , विपिन, ताराचंद, प्रेम प्रकाश, देवेंद्र , सुरेश , आदि मौजूद थे।