फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय हरियाणा रंग उत्सव का आयोजन कर रहा है। 28 अक्तूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस रंगोत्सव को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा फ़रीदाबाद नगर निगम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आज से अगले पांच दिनों तक रोज़ गार्डन के ओपन एयर ऑडिटोरियम में प्रतिदिन शाम 6 बजे इन नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
यह सभी नाटक अलग-अलग शैलियों के होंगे। इस उत्सव की शुरूआत अलवर के रंग संस्कार थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति हड़ताल से होगी, जिसका निर्देशन डॉ0 देशराज मीणा और लेखन कणादऋषि भटनागर ने किया है। वहीं, दूसरी प्रस्तुति बिहार के लौंडा नाच पर आधारित एन्ड्रोगिनी होगी, जिसका लेखन एवं निर्देशन सुरेन्द्र सागर ने किया है। रविवार को तीसरी प्रस्तुति महाकवि भास द्वारा रचित उरूभंगम होगी, जिसका निर्देशन ड्रामाटर्जी थियेटर संस्था के सुनील चौहान ने किया है। वहीं, चौथी प्रस्तुति के रूप में दीपक पाल सिंह के निर्देशन में अंत भला तो सब भला होगी। इस उत्सव का समापन हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों की नाट्य प्रस्तुति नन्हा नकलची का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका लेखन एवं निर्देशन फोर्थ वॉल प्रोडक्शंस के निदेषक डॉ0 अंकुश शर्मा ने किया है। इसके साथ ही रंगमंच से जुड़े हुए दो सेमिनार भी इस अवसर पर आयोजित किए जाएंगे, जिनके विषय हैं ‘बच्चों के लिए रंगमंच की उपयोगिता‘ और ‘21वीं शताब्दी में नाट्य प्रयोग और नाट्य महोत्सव का आयोजन‘।
इस उत्सव के निदेशक दीपक पाल सिंह ने बताया कि हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला यह दूसरा रंग उत्सव है, जिसमें शाम को अलग-अलग शैलियों और रसों के नाटक होंगे। यह उत्सव पूर्ण तौर पर निशुल्क होगा, जिसमें होने वाली रंग प्रस्तुतियों का लुत्फ़ दर्शक ले सकते हैं।