जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का जादू शो पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम गाजियाबाद में 3 दिसंबर से हाऊस फुल चल रहा है । प्रतिदिन 3 शो, पहला शो 1:00 बजे दूसरा शो 3:45 बजे तीसरा शो 6:30 बजे प्रारंभ होता है। जिसमें गाजियाबाद ही नहीं एनसीआर की पब्लिक पूरे जोर-शोर के साथ शो का आनंद ले रहे हैं जादूगर ओपी शर्मा के शो में प्राचीन कालीन डायनोसोर जिसे देखकर दर्शक प्राचीन कालीन सभ्यता की तरफ बढ़ते हैं, वही पलक झपकते ही लिबर्टी ऑफ स्टेचू गायब हो जाना, पलक झपकते ही लड़की का जानवर में तब्दील हो जाना कामाख्या की खूबसूरत राजकुमारियां जो पलक झपकते ही मंच पर प्रकट हो जाती हैं, इस तरह के तमाम कारनामे जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के शो में देखने को मिलते हैं। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड आहवान करता है कि भारत की प्राचीनतम कलाओं को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें और अपने परिवार सहित शो का आनंद प्राप्त करें।
जादूगर ओ पी शर्मा जिनका जादू भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जादू मनोरंजन का एक आकर्षण केंद्र है। उसी कड़ी में गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में चल रहे जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के शो के दौरान दिनांक 20 दिसंबर 2022 को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं मैजिक आर्ट यूनिवर्सिटी , जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित करेंगे इस अवसर पर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की सीईओ सुष्मिता डे, वाइस चेयरमैन दीपक शर्मा जी एवं नेशनल सांचा की चीफ एडिटर नैंसी मिश्रा सहित दर्जनों मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के दर्जनों स्टाफ मेंबर सम्मानित करेंगे।

Previous Post