October 17, 2025
News MBR
काली बर्फ़ ने दर्शकों को कराया सच से रूबरू
Breaking News Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News Uttarakhand

काली बर्फ़ ने दर्शकों को कराया सच से रूबरू

“इस दुनिया के सारे सच यकीन पर खड़े होते हैं। आप यकीन करें तो सच अपने आप बन जाता है, वर्ना सच कुछ नहीं होता।” इसी झूठ और सच के यकीन की खुलती हुई परतों पर आधारित नाटक काली बर्फ़ – द डार्क वैली ने दर्शकों को सच से रूबरू करवाया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ़ से इस नाटक को अदाकार नाट्य अकादमी ने डीएवी शताब्दी काॅलेज के सहयोग से काॅलेज के ओडिटोरियम में ही आयोजित किया। इस नाटक का शुभारंभ काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ0 सविता भगत, रंगमंच की संयोजक रेखा शर्मा तथा सुन्दर लाल छाबड़ा, एकांत कौल, वाचस्पति मिश्रा, विवेक जैन, यश गुरे आदि गणमान्य अतिथियों ने किया।

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां आर्मी और जेहादियों के बीच की लड़ाई जगजाहिर है। इस नाटक के ज़रिये दर्शक आतंक से पीड़ित कश्मीर के कई पहलुओं से रूबरू हुए। सुदूर कश्मीर में अब्दुल अपनी बीवी के साथ खुशी-खुशी रहता है। इन दोनों की खुशनुमा ज़िंदगी और भी रंगीन हो जाती है, जब अब्दुल की बीवी मां बनने वाली होती है। उनके गांव में जेहादियों द्वारा बम फेंकने की घटना से स्थितियां पूरी तरह बदल जाती हैं। आर्मी और जेहादियों की इस लड़ाई में अब्दुल का होने वाला बच्चा मारा जाता है। इस घटना में अपने बच्चे को खोने से अब्दुल की बीवी पागलों की तरह बर्ताव करने लगती है। वह एक खिलौने को अपना बेटा मानने लगती है और अब्दुल भी उसकी खुशी के लिए उसे यही यकीन दिलाता है कि उसकी गोद में पल रहा खिलौना वास्तव में उनका अपना बच्चा ही है। इसी यकीन दिलाने की जद्दोजहद में वह बच्चे के इलाज के लिए डाॅक्टर को भी ले आता है। इस तरह पूरे नाटक में ही यकीन करने और ना करने के बीच स्थितियां सामने आती हैं। कुल मिलाकर यह नाटक ऐसे सच से पर्दा उठाता है जो यकीन और झूठ के बीच झूलता हुआ प्रतीत होता है।

इस नाटक का निर्देशन सुभाष चंद्रा ने और डिज़ाइन दीपक पुष्पदीप ने किया। इसके साथ ही मुख्य पात्रों की भूमिका अंकुश शर्मा, रमन चंजोतरा और भारती यादव ने निभाई। वहीं नाटक में मंच परे की भूमिका के तहत संगीत संचालन अभिषेक राठौड, सेट और प्रापर्टीज इंचार्ज के तौर पर अभिषेक प्रिन्स और आकाश सेंगर ने किया।

Related posts

UPSC Civil Services Result 2020 cut-off marks out @ upsc.gov.in: Direct link to check

newsmbr

Hindi Diwas 2021: 14 सितंबर को क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानें कैसे हुई शुरुआत

newsmbr

भारत की मशहूर मॉडल दिव्या सिंह को नवाजा जाएगा डॉक्टरेट अवार्ड और ब्यूटीफुल मॉडल इन इंडिया अवार्ड से, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड वितरण कार्यक्रम , दा कैसल आफ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में दिनांक 14जून 2025 को होगा।

C P Yadav

एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

C P Yadav

MTP raid at Vill. Panhera Khurd, Faridabad

Deepak Dadhich

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक में दिखेगी देशभक्ति की भावना

C P Yadav

Leave a Comment