October 17, 2025
News MBR
चेखव की कहानियों ने मंच पर बिखेरे रंग
Delhi Education Entertainment Events Faridabad Haryana India Latest News

चेखव की कहानियों ने मंच पर बिखेरे रंग

चतुर्थ फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल की चौथी शाम को चेखव की कहानियों के नाट्य मंचन ने कई रंग बिखेरे। फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में रविवार की शाम दिल्ली के थियेटर ग्रुप थर्ड बेल आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ने किस्से कहानियां नाटक मंचित किया, जिसमें प्रसिद्व रूसी लेखक एंटोन चेखव की चार कहानियों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया। इन कहानियों के मंचन ने दर्शकों को हंसते-खिलखिलाते हुए सोचने पर भी मजबूर किया।

रविवार की शाम कार्यक्रम की शुरूआत ज़िला चाइल्ट प्रोटेक्शन आफ़िसर सीता इंदीवर तथा मैक्सप्रो इंश्योरेंस के प्रबंधक विकास मोहन ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद चेखव के रंग संसार का सिलसिला शुरू हुआ। पहली कहानी छींक में जहां एक कर्मी अपने आफ़िसर को खुश करने की कोशिश में उसी के सिर पर छींक देता है तो वहीं दूसरी कहानी बैंक मैनेजर में एक स्त्री बैंक के मैनेजर को अपने मज़ाकिया अंदाज़ से अपनी मांगे मनवाने के लिए मजबूर कर देती है। इसी कड़ी में तीसरी कहानी द गिफ्ट में एक पिता अपने बालिग हो रहे पुत्र को दुनियादारी सिखाने के नुस्खे बताने के साथ ही उसे गिफ्ट देना चाहता है तो वहीं डूबता हुआ आदमी कहानी में एक आदमी मजबूरीवश लोगों से पैसे लेकर डूब कर दिखाने का हुनर दिखाता है। इस तरह चेखव की चार कहानियों का यह मंचन दर्शकों का मनोरंजन करता है तो वहीं सोचने समझने पर भी मजबूर करता है।

इन सभी कहानियों का निर्देशन विजय श्रीवास्तव ने किया, जिनमें पात्रों के रूप में हर्षित, अजय शर्मा, शिप्रा जैन, हिमांशी, वीरेन, नितिन, कोमल और ध्रुव ने अपनी अदाकारी से सभी को मोहित किया। वहीं, मंच परे के कलाकारों के रूप में लाइट्स सुशांत श्रीवास्तव, संगीत अनुवेश सिंह तथा सैट रजत वर्मा और अभिषेक ने दिया। फेस्टिवल के निदेशक दीपक पुष्पदीप ने बताया कि 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर इस फेस्टिवल का समापन करते हुए सुनील चौहान के निर्देशन में 12 एंग्री मैन नाटक का मंचन किया जाएगा।

Related posts

कार्यक्रम अतिथि डॉ. राम अवतार शर्मा, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय भारत, डॉ. प्रतिभा शर्मा, विधि (कानूनी), न्यायिक सदस्य:- स्थायी लोक अदालत मथुरा, सुश्री करुणेश वर्मा, पीसीएस 2009, डिप्टी जेलर, जिला जेल मथुरा, डॉ. रीना जैन, मथुरा से सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. एस.के. रूहेला, पूर्व. निदेशक: मेवाड़ विश्वविद्यालय, डॉ. गंगाल्ला विजय कुमार, राष्ट्रीय संयोजक।

C P Yadav

NAVRATRA FESTIVAL CELEBRATE IN SATYUG DARSHAN

C P Yadav

Dr. Sandeep dattatray warge recieved honorary doctorate award by the magic’ book of record foundation ,Haryana

Pooja Chauhan

श्री दीपेंद्र कांत प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र , सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) , द प्राणायाम, ग्रेटर फरीदाबाद ने सेक्टर 16 स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में सोमवार 4 अक्टूबर को शाम-ए-गज़ल का शानदार आयोजन किया

newsmbr

“जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा ” – विधायक नरेन्द्र गुप्ता

Deepak Pushpdeep

आज़ादी – एक सच में बच्चे दिखाएंगे आज़ादी का महत्व

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment