डायरेक्टर आदित्य वर्मा ‘जलज’ के डायरेक्शन में दिल्ली में,बॉलीवुड फिल्म वर्कशॉप और एक्टिंग ऑडीशन ” प्रयोगशाला संपन्न हुई। इसमें शामिल हुए सभी फ्रेशर आर्टिस्ट को, बॉलीवुड के बारे में गाइड लाइन दी गई और साथ में एक्टिंग,डायरेक्शन, राइटिंग,म्यूजिक,सिंगिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। फ़िल्म लाइन की बारीकियों पर जलज जी ने विस्तार से समझया। प्रैक्टिकली सारा करके बताया गया और साथ में करवाया भी गया। जिन बच्चों व लड़के-लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया,उन सभी को जलज जी अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म “क़ुदरत एक प्रेमकथा” में सुनहरा मौका दे रहे हैं । इसमें आशा राजपूत,जुनैद हुसैन,जितेन,सोनी रावत,काजल सोनकर, अंचित गुप्ता,पार्वती यादव,बी.के.कौशिक,कृष्ण कपूर,अभिषेक वर्मा आदि का सेलेक्शन किया गया। मीडिया से बात करते हुए,जलज जी ने बताया कि,इस “वर्कशॉप व ऑडीशन” का यही उद्देश्य था,कि न्यू-फ्रेशर्स को मार्गदर्शन देकर,बॉलीवुड में प्लेटफार्म दिया जाए। साथ ही कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भी जलज जी की सराहना की। मुख्य अतिथि १०८ श्री गोपाल दास जी महाराज उपस्थित रहे और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।बॉलीवुड से अंजनी श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, आर.के.तेजाब,शिवा दादू,नरेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहे। दिल्ली फ़िल्म यूनिट से डॉ.अमीन (एम.डी.)प्रियंका वर्मा ‘जलज'(ऑनर-प्रोडक्टशन हाउस ),डॉ.इमरान, मोनिका श्रीवास्तव (सी.एम. डी.),विजय गुलाटी,सैफ अली, शफ़ीक़ उर रहमान, दीपक सिंह,आचार्य ध्रुव मिश्रा,साक्षी शम्भू आदि ने इस वर्कशॉप के कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया। इसमें दिल्ली की मीडिया से नदीम अहमद,अरशद जकी,जय प्रकाश श्रीवास्तव,प्रीती जी व कुमार समत सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.के.मेंहदी रत्ता,राकेश गुलाटी अलका सिंह,सूरज वर्मा,आर.के.बैरवा, देवेन्द वर्मा,अमित कुमार बंगा,सुरिंदर पुष्करना, जीत कुमार आदि कई हस्तियां,सिंगर्स, संगीतकार,फ़िल्म डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे।
“कुदरत एक प्रेमकथा” की शूटिंग स्टार्ट कर दी गयी है,ये कोरोना व लॉकडाउन पर आधारित है,इसी के साथ “मैं भारत हूँ” का भी शूट किया जाएगा। जलज जी का कहना है कि अगर ‘कोरोना’ अब बीच में न आया तो जनवरी- 2022 में बॉक्स ऑफिस से इन दोनों की,रिलीज की पूरी तैयारी है।इसके बाद जलज जी अपना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “2050 -ए वॉर फ़ॉर वाटर” पर काम शुरू करेंगे।

Previous Post