October 17, 2025
News MBR
डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम
Breaking News Education Haryana India Latest News Lifestyle State

डॉ एमपी सिंह ने चलाया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम

निगमायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने बीएमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम फरीदाबाद ने गार्बेज मुक्त फरीदाबाद बनाने का संकल्प लिया है जिसमें अधिकतर गैर सरकारी संस्थानों उद्योगपतियों को शामिल किया है ताकि हम अपनी जिम्मेदारी समझ सकें और अपने शहर फरीदाबाद को साफ सुथरा बना सकें इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि घर-घर से कूड़ा प्रबंधन की सेवाएं नगर निगम फरीदाबाद ने शुरू कर दी है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि अपने घर का कूड़ा नगर निगम के अधिकृत इकोग्रीन कर्मचारियों को ही दें किसी अन्य को ना दें तथा गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही दें नालियों में कूड़ा ना डालें पॉलीथिन का प्रयोग ना करें अपने घरों व गलियों को स्वच्छ रखें तथा यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि आजकल गंदगी की वजह से प्रदूषण दिखाई दे रहा है जिसमें अनेकों प्रकार के मच्छर भी जन्म ले रहे हैं और अनेकों प्रकार की बीमारियां भी पैदा हो रही है यदि हमने स्वयं को स्वस्थ रखना है और अपने परिवारी जनों को स्वस्थ रखना है तो यह शुरुआत अपने आप से ही करनी होगी जिसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों का अहम योगदान रहेगा इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष शर्मा ने डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम निगम के साथ पूरा सहयोग करेंगे

Related posts

सिमरन राइट विज़न और दिल्ली म्यूजिक क्लब के द्वारा,,याद तेरी आएगी,,,मरहूम मेहताब कोसर् बेगम शब्बीर कुमार जी की याद मे सिंगिंग प्रोग्राम किया गया

C P Yadav

Tripura Vishwakarma Puja 2021: Union Secretary Ranjit Dey arranged the d-day event

Susmita Dey

डॉ एम एस कबीर को मिला भारत पकिस्तान सीमा पर मिला सम्मान

DMC Kabeer Tiger

दैनिक पंचांग : 23-मार्च -2022

Susmita Dey

Charanjit Singh Channi, a Dalit leader, to take oath as 16th CM of Punjab today

newsmbr

छठे फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का शुभारंभ

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment