August 30, 2025
News MBR
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को हुआ भव्य आयोजन, देश के राज्यों से 23 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।
Breaking News Delhi Education Entertainment Haryana Latest News Magic Punjab Sports State

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को हुआ भव्य आयोजन, देश के राज्यों से 23 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

   मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता का 19 दिसंबर को हुआ भव्य आयोजन, देश के राज्यों से 23 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

मेजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा नेशनल टैलेंट चैंपियनशिप – 2021 कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर को बल्लभगढ़, फरीदाबाद, एनसीआर दिल्ली में किया गया। संस्था के चेयरमैन एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने जानकारी दी की, कई प्रदेशों से आए हुए बच्चों ने राष्ट्रीय डांस कंपटीशन मे हिस्सा लिया यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के बारे में बताया की कोरोना के दौरान भारत के लगभग 30 प्रदेशों के 3800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 42 प्रतिभागियों को टॉप लिस्ट में चुना गया जिनमें से आज कार्यक्रम में 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और जिसमें क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस, फोक डांस और सेमी-क्लासिकल डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम शहीद सीडीएस विपिन रावत, बल्लभगढ़ की शान महाराजा नाहर सिंह जी एवं महाराजा अग्रसेन की प्रतिमाओं पर माननीय नरवीर सिंह तेवतिया जी, डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया,  श्री नरेंद्र सिंह चौहान, राणा गोल्ड एप्पल मैन, करनाल, माननीय शैलेंद्र सिंह नंबरदार डिस्टिक काउंसिल विधान सभा फरीदाबाद, संस्था के डायरेक्टर ललित गोयल, पंडित राकेश नारायण आचार्य, श्री भगवान दास गोयल, अध्यक्ष, अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़,जादूगर डी के गुप्ता, श्री दीपक मजूमदार , श्रीमती उषा किरण जी, उषा गांधी जी, श्रीमती शम्मी अहलावत जी गुडगांव, श्रीमती पूनम बिमरा जी जिला योगा ऑफिसर गुड़गांव और श्री विक्रम सिंह यात्री जी, उपकार मंडल हसनपुर, पार्षद श्री दीपक चौधरी जी, श्री पृथ्वी सिंह यादव, भूतपूर्व सैनिक एवं पंचायत सचिव,सेलिब्रिटी अतिथि प्रोफेशनल रेसलर दा ग्रेट खली टीम दिव्या आलिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

उसके बाद सभी अतिथियों ने माननीय नरवीर सिंह तेवतिया जी, स्पेशल गेस्ट डॉ राम अवतार शर्मा जी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,

मंच संचालन मिस प्रिया यादव एवं श्री केशव शुक्ला संगीत शिक्षक सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद द्वारा किया गया

दीप प्रज्वलित होने के बाद मंच से निर्णायक मंडल ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके यह गुलिस्तां हमारा, देशभक्ति गाने को अपने स्वर में गाया, सभी अतिथि, दर्शक एवं प्रतिभागियों ने भी खड़े होकर इस देशभक्ति गाने को दोहराया, जिससे पुरे हॉल में जोश खरोश के साथ देश भक्ति नारे गूंज।

इसके बाद सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र से आये हुए बच्चों कनिका मलिक, सुप्रिया जुनेजा, छवि शर्मा, मन्नत शर्मा, परलीन कौर, अर्ना वोहरा, मान्या पॉल ने गणेश वंदना प्रस्तुति दी।

पलवल से आई हुई जीवन ज्योति स्कूल की प्रियंका ने अपने जोशीले एवं मधुर संगीत से सभी अतिथियों का एवं फौरन उपस्थित गणों का मन मोह लिया।

इसके बाद प्रतियोगिता का दौर प्रारंभ हुआ और बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति दी जिससे सभी अतिथि एवं सभी दर्शकों ने उनका ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया और निर्णायक मंडल ने अपनी भूमिका निभाते हुए हैं प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के आधार पर विजेता घोषित किया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए श्री दीपेंद्र कांत जी, प्रिंसिपल सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र,  डॉ एस अंजु  डायरेक्टर, श्री अंजलि भारत नाट्य कला केंद्र कर्नाटक, सुश्री मनीषा अग्रवाल, कथक शिक्षिका, जी डी गोयनका स्कूल गुडगांव, श्री कलामंडलम सानिल कुमारजी,  श्री सुखदर्शन सिंह (डायमंड भांगड़ा अकादमी) पंजाब , इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल  का भव्य सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के केबिनेट परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों को किया सम्मानित किया और इस कला को आगे बढ़ाने के लिए संस्था के चेयरमैन सी पी यादव को आश्वासन दिया कि हम इस कला को बढ़ाने के लिए जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं जिससे कला को बढ़ावा दिया जा सके।

इनाम वितरण समारोह की मुख्य अतिथि कुमारी शारदा राठौर जी पूर्व विधायक एवं पार्लियामेंट सेक्रेटरी हरियाणा , ने  इस अवसर पर पर कहा कि महिला के लिए यह कला सदैव स्मरणीय रहेगा और सीपी यादव और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने कार्यक्रम कला के उत्थान में किया हे और में कला और कलाकरों  की बहुत इज्जत और सम्मान करती हु और में हर वक़्त आपके साथ हूँ और हम सब मिलकर प्राचीन कलाओं को आगे बढ़ाने  में अपनी भूमिका निभाए। कुमारी शारदा राठौर ने डांस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए बच्चों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर आर अल बोरार जी, श्री रोशन लाल बोरार जी, डॉ एम पी सिंह, श्री मुकेश मंगला जी,  जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री जी, श्री जितेंद्र अग्रवाल एडवोकेट , श्री सुशील कण्वा जी, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगौड, डीपीआरओ पलवल श्री विजेंद्र सिह जी, पार्षद श्री दीपक चौधरी जी,  श्री लोकेश गोयल जी, श्री मति अंबिका शर्मा, श्रीमती हिना खान भोपाल, श्रीमती आशा जी पलवल

श्री अमित गुप्ता और श्री मति अंशु गुप्ता डायरेक्टर  सर्वोदय हॉस्पिटल सहित  भारी संख्या में अतिथि गण एवं सम्मानित अतिथि गण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

इस कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह नंबरदार डिस्टिक काउंसिल विधान सभा फरीदाबाद में सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष भगवानदास गोयल जी ने, ललित गोयल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान or धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दीपक दधीच, श्री प्रेम हरि हिम देव, सुश्री सुष्मिता डे, श्री दीपक मजूमदार, सुश्री नैंसी मिश्रा, श्री करण जी, श्रीमती संगीता यादव, श्री जगवीर रावत, श्री सुनील कुमार रावत, श्री जीतू बरसाना, मिस पूजा यादव, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती पिंकी अरोड़ा, सुश्री प्रियंका सोनी, श्रीमती मीनाक्षी प्रजापति, श्रीमती गीता इत्यादि ने अपना भरपूर योगदान दिया।

सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में कार्यक्रम का समापन सी .पी  यादव ने अपनी जादुई कला दिखाकर खाली हाथों से नोटों की बारिश करके समाप्त किया।

Related posts

प्रतिभा ने जीता बुद्धिमान बच्चे का अवार्ड

C P Yadav

Magic Book of Record Honored Shri Suman Mukherjee ji With Best Achiever’s Award For Shastriya Sangeet

Susmita Dey

वेशभूषा देती है चरित्र को पहचान – रंगमंच कार्यशाला

Deepak Pushpdeep

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 95 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

C P Yadav

A 100 endangered vultures and an eagle suspected of insecticide poisoning

Susmita Dey

India Flag Helps Indian, Pak, Turkey Students Flee Ukraine

Susmita Dey

Leave a Comment