April 23, 2025
News MBR
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।
Education Entertainment Events Haryana India Latest News

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के अलग-अलग 18 राज्य से 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम 22 मार्च 2025 को दा कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में 2:30 बजे प्रारंभ होगा

मुख्य अतिथि, डॉ. राम अवतार शर्मा, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय भारत के एवं अध्यक्ष, इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन,

एवं

कार्यक्रम अध्यक्ष, डॉ. एस.के. रोहिल्ला, पूर्व निदेशक, मेवाड़ विश्वविद्यालय, करेंगे 

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करेंगे और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डालेंगे 

मंच संचालन मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर सुष्मिता डे द्वारा किया जायेगा।

इस सम्मान समारोह में अपने कार्यों के दम पर रिकॉर्ड और सम्मान पाने वालो में भारत से आए हुए लगभग 18  राज्यों से 56 से अधिक चुने गए प्रतिनिधियों को अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया जायेगा ।

बेस्ट एचीवर अवार्ड / सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पुरस्कार पाने वालो में ,  डॉ. पंकज संध्या दिलीपराव सालुंखे-महाराष्ट्र, प्रदीप सिंह-पंजाब, डॉ. हरदयेस कुमार सिंह-हरियाणा, डॉ. करण कुमार धीवर-छत्तीसगढ़, डॉ. मनीष रामभाऊ अहीर-महाराष्ट्र, डॉ. दिलीप कुमार दाश-छत्तीसगढ़, राजिंदर कुमार गर्ग-हरियाणा, नवभारत जनविकास फाउंडेशन-उत्तराखंड, प्रांजल हजारिका-असम, चौहान भूमिबेन-गुजरात, रेशमा राजपूत-हरियाणा, श्रीमती रचना गौड़-उत्तराखंड, आशा गोयल-उत्तराखंड, रामेश्वर पब्लिक स्कूल-उत्तराखंड प्रदेश, राजेंद्रपाल शर्मा इंसान-राजस्थान, ईश्वर सिंह आजना-मध्य प्रदेश, इंदर राज दाधीच-राजस्थान, विकास-हरियाणा, नेहा कुमारी-उत्तर प्रदेश, हरिओम प्रताप सिंह-उत्तर प्रदेश, एस के इंडस्ट्रीज-बिहार, आकांक्षा भाटिया-हरियाणा, डॉ. संदीप यादव-हरियाणा, डॉ. निशांत पांडे-उत्तर प्रदेश, माया भांबू-राजस्थान, डॉ. सोनू-पंजाब।

एमबीआर मानद डॉक्टरेट अवार्ड पाने वालो में, अमेय सुरेश गोडबोले-महाराष्ट्र, भक्तबंधु बसंतारा-ओडिशा, टंकेश कुमार महंत-छत्तीसगढ़, डॉ.दिलीप कुमार दाश-छत्तीसगढ़, विपिन सिंह चौहान उत्तराखंड, करण कुमार धीवर-छत्तीसगढ़, नानक चंद-उत्तराखंड, डॉ. एम. पी. सिंह-हरियाणा, सोनम नरेश डूडा-महाराष्ट्र, वरुण प्रताप सिंह (राहुल पांडे)-उत्तर प्रदेश, सारिका चंद्रकांत नागारे-महाराष्ट्र, पुष्पलता महंत-छत्तीसगढ़, संदीप बिष्ट-उत्तराखंड, सत्यपाल सिंह कर्दम-उत्तर प्रदेश, आलेख पेंदाम – मध्य प्रदेश, रचना सुधीर-कर्नाटक, मेवा राम-हरियाणा, दलाभाई राव-राजस्थान, लखपतिलाल-उत्तराखंड, डॉ. वंकुदोथु गोपीनाथ-तेलंगाना, राजेश-राजस्थान, सवाई सिंह-राजस्थान, जेसना प्रकाश-केरल, अनिल कुमार वर्मा-उत्तराखंड, राकेश कुमार टम्टा-उत्तराखंड, किमी. विमला-उत्तराखंड, सांवरिया सोनी-राजस्थान, निशांत विश्वकर्मा-मध्य प्रदेश, विकास-हरियाणा, थोटा नागा वेंकट सुभाष-आंध्र प्रदेश, हरेश-उत्तर प्रदेश, तरूण कुमार कटारे-मध्य प्रदेश, हरेश कुमार – उत्तर प्रदेश।

 

ग्लोबल आइकॉन अवार्ड 2025 प्राप्त करने वालो में, राधेशम पोपट जाधव – महाराष्ट्र, डॉ. शांति लाल रघुवान “रघुवंशी” – उत्तराखंड, डॉ. शशि रघुवान “रघुवंशी” – उत्तराखंड, डॉ. शेख अख्तर हसन अली – महाराष्ट्र, विजय सिंह – उत्तराखंड।

 

रिकॉर्ड 2025 प्राप्त करने वालो में, योगेश्वर कुमार गौड़-उत्तराखंड, अनिल कुमार वर्मा-उत्तराखंड।

Related posts

हड़ताल नाटक से शुरू हुआ हरियाणा रंग उत्सव

Deepak Pushpdeep

अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

Lalit Goel

ऑनलाइन रंगमंच की संभावनाएँ तलाशने की कोशिश पर सेमिनार

Deepak Pushpdeep

पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*

UPSC Civil Services Result 2020 cut-off marks out @ upsc.gov.in: Direct link to check

newsmbr

निठ्ल्ला नाटक ने दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते हुए झकझोरा

Deepak Pushpdeep

Leave a Comment