April 23, 2025
News MBR
JEE Advance 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Breaking News Education India Latest News

JEE Advance 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

IIT JEE Advanced Result 2021: जेईई एजवांस्ड परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था. परीक्षा में करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

नई दिल्ली. IIT JEE Advanced Result 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया जाएगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बता दें कि जेईई एजवांस्ड परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था. परीक्षा में करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा की आंसर-की 10 अक्टूबर को जारी की गई थी. जिसके बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. परिणामों के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. परिणाम उम्मीदवारों को मेल नहीं किया जाएगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपडेट देखते रहें.

IIT JEE Advanced Result 2021: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
  • जेईई एजवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब इसे चेक कर लें.
  • सबसे आखिरी में इसका प्रिंट ले लें.

IIT JEE Advanced Result 2021: पासिंग / क्वालिफाइंग क्राइटेरिया

जेईई एडवांस 2021 को क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में से प्रत्येक में न्यूनतम 10% स्कोर करना होगा. इसके साथ-साथ तीनों में मिलाकर कुल 35% स्कोर करना होगा. इन दोनों तरीकों से क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही मेरिट मे स्थान दिया जाएगा.

Related posts

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित करेंगे

C P Yadav

बेटों का इंतज़ार मां-बाप को पड़ा भारी

Deepak Pushpdeep

सूबेदार मेजर राजकुमार नागर एथलीट कोच दे रहे हैं विद्यार्थी और खिलाड़ियों को अपने टिप्स।

C P Yadav

कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक ने नाट्य कार्यशाला में की शिरकत

Deepak Pushpdeep

Modern School Barakhamba Road Celebrating National Sports Day 2022

DMC Kabeer Tiger

The winners of National Dance Competition-2021 of Magic Book of Records were honored and encouraged

Susmita Dey

Leave a Comment