विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित होने वाले छठे फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल का शुभारंभ बैठानिया सेंटर में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। फोर्थ वाल प्रोडक्शंस की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय थियेटर फेस्टिवल के पहले दिन मिसेज़ मिगलानी का तमाचा कहानी पाठ हुआ।
नाटक में वाचिक अभिनय का अहम रोल होता है। ऐसे में वाचिक अभिनय का प्रयोग करते हुए कहानी पाठ हुआ, जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द लिया। यह कहानी स्कूल में हिन्दी पढ़ाने वाली मिसेज़ मिगलानी को केन्द्र में रखता है, जो एक बच्चे को थप्पड़ मार देती हैं। उनके थप्पड़ से बच्चे के कान में कुछ परेशानी होती है और फिर उसके इलाज से लेकर बच्चे के माता-पिता टीचर पर केस तक कर देते हैं। टीचर को कोर्ट में खूब बेइज्ज़ती का सामना करना पड़ता है लेकिन अंत में टीचर ऐसा खुलासा करती हैं, जिससे सब उन्हें सम्मान की नज़र से देखने लगता है।
फोर्थ वाल प्रोडक्शंस संस्था से जुड़े हेमंत कौशिक ने बताया कि इस उत्सव में शनिवार को दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में नाटक नीम हकीम का मंचन किया जाएगा।