November 13, 2025
News MBR
डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के  फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी  गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।
Breaking News Delhi Entertainment Events Faridabad Haryana Himachal Pradesh Latest News State

डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, लेडी सिंघम दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर  किरण सेठी, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली अवार्ड सेरेमनी के वि वि आई पी गेस्ट करेंगे अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित।

Dr. Ram Avtar Sharma, Advocate, Supreme Court of India
Dr. Ram Avtar Sharma, Advocate, Supreme Court of India

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली की लेडी सिंघम  सब इंस्पेक्टर किरण सेठी पहुंच रही हैं, एवं दिल्ली के फेमस सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली भी अवार्ड वितरण कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएंगे।
मैजिक बुक का रिकॉर्ड का अवार्ड वितरण कार्यक्रम , दा कैसल आफ आर्ट थिएटर फरीदाबाद में दिनांक 14जून 2025 को होगा।
भारत के लगभग 22 राज्यों के 92 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की डायरेक्टर सुष्मिता डे द्वारा दी गई।

मंच संचालन मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की ट्रेनिंग मैनेजर एंड एचआर मैनेजर सृष्टि यादव करेंगे, इस अवसर पर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष डॉो सीपी यादव ने बताया की तीन बजे से अवार्ड कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाएगा और भारत के सभी अवार्डी मेंबर्स को उनके अवार्ड के लिए शुभकामनाएं दी।

डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया
डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के बारे में जितना कहा जाये उतना कम हे, परन्तु उनके बारे में मुख्य रूप से वो अटॉर्नी जर्नल गवर्नमेंट ऑफ़ कर्नाटक, लीगल एडवाइजर डिपार्टमेंट भारत सरकार, लीगल एडवाइजर फॉर यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, और भी अन्य राज्य सरकारों के लीगल एडवाइजर हे।

 

Related posts

EVRE, Park+ to set up 10,000 EV charging stations in India by 2023

newsmbr

पार्टी किंग साहिल सोंधी की मां की तबियत बिगड़ी, मीडिया के लोगो ने किया सहयोग*

हरियाणवी नाट्य उत्सव में मंचित हुआ सिंध का भगत

Deepak Pushpdeep

अपने बचपन के पन्नो को पलटिये सच में फिर से जी उठो।

C P Yadav

कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक ने नाट्य कार्यशाला में की शिरकत

Deepak Pushpdeep

स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ डॉ एमपी सिंह

Dr M P Singh

Leave a Comment