मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के 18 राज्यों के 65 प्रतिभागियों को सम्मानित किया इस अवसर पर सभी अतिथिगण जिनमे डॉ राम अवतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, एवं दिल्ली के सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शिव कुमार कोहली, फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर श्री गनगला डॉ विजय कुमार, एवं समाजसेवी हेमलता यादव ने अवार्ड वितरण समारोह में,अवार्ड के लिए चुने गए प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं मंच की शोभा बढ़ाई।

फरीदाबाद, एनसीआर दिल्ली :-
मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 जून 2025 को दा कैसल ऑफ़ आर्ट थिएटर में आयोजित किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह सायं 3 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम आने वाले सभी मेंबर्स का स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया, इसके बाद अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति 1 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्र के सम्मान में सभी ने अपनी भूमिका दी, उसके बाद भारतीय संस्कृति के अनुसार मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जादूगर सीपी यादव जी ने अपने जादू शो का प्रदर्शन किया जिसमें खाली हाथों से नोटों की बारिश कर पूरे माहौल को मस्त कर दिया जिसकी सभी दर्शकों ने प्रशंसा की।
मंच संचालक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की मैनेजर सृष्टि द्वारा किया गया उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का एवं मेहमानों का अवॉर्डी मेंबर्स का अपने शब्दों से और अपने कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया, सभी ने मंच संचालन की काफ़ी सहारना की।
इस अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-
ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड प्राप्त करने वालों में डॉ नरसिंहमाँ पदपुरम, तेलंगाना, डॉ संतोष सिंह विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश ,डॉ शिव कुमार कोहली , दिल्ली, किरण सेठी दिल्ली, डॉ प्रशांत विश्वनाथ पडवल, महाराष्ट्र , डॉ रेवतीकांत शर्मा, दिल्ली, डॉ कमलेश कुमार, दिल्ली, डॉ अचलाराम बोस, राजस्थान, डॉ देवदत्ता गोमेज ,दिल्ली, डॉ लक्ष्मी नारायण, उत्तराखंड, डॉ छगन लाल कुंडला, राजस्थान, डॉ केयूरी लोढ़िया नंदा, महाराष्ट्र , डॉ रोशन कुमार, बिहार, डॉ वंदना सरगम, दिल्ली, डॉ श्यामल दास. त्रिपुरा, डॉ लुदर सन कश्यप, छत्तीसगढ़, डॉ ऋतंभरा शीष पाल कश्यप, छत्तीसगढ़, डॉ तुला दास मानिकपुरी, छत्तीसगढ़, डॉ अमरेश कुमार मिश्रा, दिल्ली, डॉ राजेंद्र रंगीला, छत्तीसगढ़, डॉ कृष्ण कुमार मुरारी,पंजाब, डॉ राजेंद्र पंढरीनाथ नेवगी महाराष्ट्र, डॉ सोमशेखर रुद्रया हिरेमठ , महाराष्ट्र , डॉ सोमेस्वर गिल्ली , तेलंगाना , डॉ रविंदर सिंह भंडारी , दिल्ली , डॉ संजय दादाराव मेढे, महाराष्ट्र , डॉ राजकुमार रमेश लोखंडे , महाराष्ट्र , डॉ मंगत राम ,हरियाणा , डॉ नरेंद्र एस पहाड़ी , महाराष्ट्र , डॉ साबिर हुसैन , असम , डॉ दिलीप कुमार, उत्तर प्रदेश, डॉ दीक्षा भारद्वाज , राजस्थान , डॉ गुंडा राम कृष्ण , आंध्र प्रदेश , डॉ जसवीर कौर , पंजाब , डॉ अर्जुन सिंह चौधरी , राजस्थान , डॉ मनीष जैन (तरन ), मध्य प्रदेश , डॉ अशोक पाल सिंह , उत्तराखंड , डॉ नवीन चंद्र , उत्तरप्रदेश , डॉ प्रकाश तक्षण मैन्ड , महाराष्ट्र , डॉ प्रकाश तिवारी , बिहार , डॉ संजय वेणुताई पांडुरंग कांबले , महाराष्ट्र, डॉ विश्वास दत्तात्रय कार्वेकर, महाराष्ट्र , डॉ नारयण अहिरवार, मध्य प्रदेश , डॉ पवन कुमार काजला , उत्तर प्रदेश , डॉ समाधान एकनाथ मैराले, महाराष्ट्र , डॉ रामचंदर स्वामी , राजस्थान , डॉ दिव्या शर्मा दिल्ली , डॉ आर पि हंस , हरयाणा , डॉ संदीप कुमार , राजस्थान , डॉ मोहनबल कारनाम, महाराष्ट्र

बेस्ट अचीवर अवार्ड सम्मान:- लोडर सॉन कश्यप, छत्तीसगढ़, तुला दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़,देबदुत्ता गोम्स, दिल्ली, राजेश वैद्यनाथ तिवारी उर्फ टिल्लू, महाराष्ट्र, डॉ जैकब मथाई वि, तमिलनाडु, सुभाष चंद वर्मा, दिल्ली, मनीजयस्वामी बसैया अरावतगीमठ , कर्नाटक, डॉ रंजीत मालवीय, मध्य प्रदेश, ह्यूमन राइट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एच आर आई बी ),उत्तर प्रदेश, ठाकुर सिंह एडवोकेट, उत्तर प्रदेश, मोईनुद्दीन साहेब फाउंडेशन मोइराबारी,असम, डॉ राजकुमार लोखंडे, महाराष्ट्र, हेंचों सित्ल्होउ, असम , अमित कुमार कर्दम, राजस्थान, डॉ मनीष कुमार, बिहार, रितिका पाठक, चंडीगढ़, सेक महमद साहिल जहीरूद्दीन भाई, गुजरात, यह सभी मेंबर्स को बेस्ट अचीवर अवार्ड सम्मान से नवाजा गया
ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वालों की लिस्ट में मिस्टर विवेक तरार, उत्तराखंड से, डॉक्टर एस भारत कुमार शर्मा, तेलंगाना एवं रियाज़ खान राजस्थान को ग्लोबल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड प्राप्त करने वालों में डॉ नरसिंहमाँ पदपुरम, तेलंगाना प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।