“शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास: पहले भारतीय बने जो पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)”
मुख्य समाचार:
केप कैनेवरल, अमेरिका | 25 जून 2025
Axiom Space के ऐतिहासिक मिशन Axiom Mission-4 (Ax-4) ने एक नया मील का पत्थर तय किया है, जिसमें भारत के वायुसेना ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इस मिशन में चार देशों – भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी – के अंतरिक्ष यात्रियों ने हिस्सा लिया। मिशन का प्रक्षेपण स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से 25 जून को फ्लोरिडा से किया गया और अगले दिन 26 जून को क्रू ड्रैगन ‘ग्रेस’ ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष स्टेशन से डॉक