August 29, 2025
News MBR
समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने दिए सख्त निर्देश
Breaking News Faridabad

समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने दिए सख्त निर्देश

शिकायत का समाधान करने वक़्त प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसंतोष को प्राथमिकता दें विभाग: एडीसी सतबीर मान

 – समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने दिए सख्त निर्देश

ADC FARIDABAD
बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित पुलिस व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फरीदाबाद, 27 जून।

जिला प्रशासन आमजन की शिकायतों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद सतबीर मान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों के संबंध में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

समीक्षा बैठक के दौरान सबसे अधिक लंबित मामले नगर निगम, फैमिली आईडी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से संबंधित थीं। जिसपरपर एडीसी ने विशेष चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विभागों से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण में ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

एडीसी ने कहा कि सही तरीके से दर्ज और निस्तारित शिकायतें न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देंगी, बल्कि बार-बार एक ही शिकायत के खुलने की समस्या भी कम होगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीसी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

एडीसी ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला स्तर तक मामलों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में केवल कानूनी या प्रशासनिक दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और व्यवहारिक सोच भी उतनी ही जरूरी है।

ADC Faridabad Meeting

एडीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है।

बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित पुलिस व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

DRDO tests new version of Akash Missile in Odisha

newsmbr

मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के चेयरमैन एवं अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर सीपी यादव मैजिक शो के दौरान दिया एक प्यारा सा संदेश।

Pooja Chauhan

Today’s Breaking News: March 22

Susmita Dey

द कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में छाया संगीत का जलवा।

C P Yadav

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नववर्ष के आगमन में नई आशाएं नामक कार्यक्रम आयोजित किया.

Susmita Dey

महा शक्ति जनकल्याण संगठन ने लगाया हेल्थ कैंप, लोगों ने कराई निःशुल्क जांच

tv50samacharnews HONEY

Leave a Comment