September 18, 2025
News MBR
घायल एवं पीड़ित के आंसुओं को खुशी में बदल सकता है प्राथमिक सहायक: डॉ राजपाल सिंह पूनिया तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा सहायता मास्टर ट्रेनर शिविर का शुभारंभ
Breaking News Education Events Faridabad India Latest News State

घायल एवं पीड़ित के आंसुओं को खुशी में बदल सकता है प्राथमिक सहायक: डॉ राजपाल सिंह पूनिया तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा सहायता मास्टर ट्रेनर शिविर का शुभारंभ

St John Ambulance International Association
St John Ambulance International Association, Master Training Course At The Castle of Art Theater

घायल एवं पीड़ित के आंसुओं को खुशी में बदल सकता है प्राथमिक सहायक: डॉ राजपाल सिंह पूनिया तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा सहायता मास्टर ट्रेनर शिविर का शुभारंभ

नई दिल्ली 26 जुलाई 2025
सेंट जॉन एंबुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय मास्टर फर्स्ट एड ट्रेंनिंग प्रोग्राम दा कैसल ऑफ़ आर्ट थियेटर, फरीदाबाद, एनसीआर दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर राजपाल सिंह पूनिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीपी यादव, विशिष्ट अतिथि  डॉक्टर दलजीत कौर व राजकुमारी चार्टर्ड अकाउंटेंट विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

सेंट जॉन एम्बुलेंस अंतरराष्ट्रीय संगठन के डायरेक्टर डॉ राजपाल सिंह पूनिया ने मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्राकृतिक एवं आकस्मिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित करने में दुर्घटना स्थल पर उपस्थित व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। घायल एवं पीड़ित व्यक्ति के आंसुओं को एक प्रशिक्षित प्राथमिक सहायक ही खुशी में बदल सकता है। डॉ पूनिया ने कहा कि प्राथमिक सहायक की भूमिका डॉक्टर से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध सामग्री का समुचित उपयोग करते हुए घायल व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है। इस तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से 42 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कैंप डायरेक्टर डॉ राजेंद्र सैनी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर राजपाल सिंह पूनिया का स्वागत करते हुए कैंप की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

डॉक्टर सैनी ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आकस्मिक दुर्घटनाओं से मरने वालों संख्या को प्राथमिक सहायक ही कम कर सकता है। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजपाल सिंह पूनिया ने कहा कि देश के हर आम नागरिक को फर्स्ट एड का ज्ञान होना चाहिए तभी वह बेहोश व्यक्ति को समय सर सीपीआर देकर बचा सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देना है।

St John Ambulance International Association
St John Ambulance International Association

डॉक्टर सीपी यादव ने कहा कि बुलंद हौसलों से ही बड़ी से बड़ी आपदा से लोगों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण को पूर्ण गहनता के साथ प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सांय कालीन प्रशिक्षण में पूर्व बाल संरक्षण न्यायधीश विक्रमजीत सिंह यात्री ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर रूमा सैनी ने प्राथमिक चिकित्सा सहायता की आवश्यकता व सिद्धांत , डॉक्टर कैप, मानव डमी पर सीपीआर प्रशिक्षण, बेहोशी, सदमा आदि के कारण, पहचान व कारगर उपचार का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने रक्तस्राव, हड्डी की टूट कारण एवं उपचार का प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक सिद्धांतों एवं सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की कारगर विधियों का प्रशिक्षण दिया। कैंप निदेशक डॉ राजेंद्र सैनी ने प्रतिभागियों को एईडी मशीन की कार्य प्रणाली एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बेहोश व्यक्ति के दिल और श्वास बंद होने पर सीपीआर एईडी मशीन से प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया।

Related posts

Ex-India Cricketers Commented On Virat Kohli’s Dismissal In 2nd ODI vs West Indies

Susmita Dey

समाजसेवी हरीशंकर पटेल को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दिया डॉक्टरेट अवार्ड

newsmbr

हीर रांझा सांग के साथ सम्पन्न हुआ छठा फरीदाबाद थियेटर फेस्टिवल

Deepak Pushpdeep

Ganga River Dolphin Day

Susmita Dey

रांची 16 माह के बच्चे को ब्लड कैंसर, पिता ने की मदद की अपील* *झारखंड

Russia-Ukraine War Updates: Indian Student Loses Life in Kharkiv Shelling

Susmita Dey

Leave a Comment