डॉ. गीता आर्य को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं

August 4, 2025 | by C P Yadav

Mahima Arya IAS
Dr Geeta Arya
Dr Geeta Arya

डॉ गीता आर्य को शिक्षा विभाग से प्राध्यापक के पद से सेवा निवृत होने पर दी हार्दिक शुभकामनाएं। मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री एवं डॉ सी पी यादव अंतर्राष्ट्रीय जादूगर सम्राट द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर हार्दिक शुभकामनाएं एवं स्मृति चिन्ह देते हुए। कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि डॉ गीता आर्य ने शिक्षा विभाग में बतौर अध्यापक एवं प्राध्यापक 31 वर्ष की सरकारी सेवाएं देते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। और भविष्य में भी सामाजिक कार्यों को निरंतरण जारी रखेंगे।

Mahima Arya IAS
Mahima Arya IAS

इस तरह की शुभकामनाएं साथ ही पिछले गत वर्ष 2023 में उनकी बेटी महिमा आर्या (आईएएस)ने राजस्थान कैडर में बतौर उपमंडल अधिकारी (ना.) बीकानेर का पदभार संभाला है और उसे बखूबी निभा रही है। उनको भी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर घर के सभी सदस्य मौजूद रहे।

RELATED POSTS

View all

view all